बजाज टू व्हीलर के अधिकृत विक्रेता कैलाश ऑटो के द्वारा महालोन और इंजन ओवरऑल कैम्प चलाया जा रहा है. इस दौरान बाइक की खरीदारी पर दो से तीन हज़ार रुपये तक की नगद छूट दी जा रही है वहीं, बाइक रिपेयरिंग के लिए आ रहे वाहन मालिकों को भी आकर्षक छूट का लाभ दिया जा रहा है.

- कैलाश ऑटो में आयोजित है बजाज महालोन मेला
- सर्विसिंग के दौरान भी स्पेयर पार्ट्स व इंजन आयल में खरीद में भी छूट
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बजाज टू व्हीलर के अधिकृत विक्रेता कैलाश ऑटो के द्वारा महालोन और इंजन ओवरऑल कैम्प चलाया जा रहा है. इस दौरान बाइक की खरीदारी पर दो से तीन हज़ार रुपये तक की नगद छूट दी जा रही है वहीं, बाइक रिपेयरिंग के लिए आ रहे वाहन मालिकों को भी आकर्षक छूट का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही बजाज के विशेषज्ञ मैकेनिकों के द्वारा उनके बाइक की रिपेयरिंग की जा रही है.
.
0 Comments