सम्मानित किए गए मददगार नागरिक व रक्तदाता ..

सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में त्वरित इलाज एवं जान बचाने हेतु जो व्यक्ति तत्काल मदद करते हैं उन्हें अच्छा मददगार मानते हुए गुड समेरिटन के रूप में सम्मानित किया जाता है. गुड समेरिटन सरकारी कर्मी/गैर सरकारी कर्मी दोनों हो सकते है.





- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किया गया था कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा गुड सेमेरिटन को कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया गया. दरअसल, सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में त्वरित इलाज एवं जान बचाने हेतु जो व्यक्ति तत्काल मदद करते हैं उन्हें अच्छा मददगार मानते हुए गुड समेरिटन के रूप में सम्मानित किया जाता है. गुड समेरिटन सरकारी कर्मी/गैर सरकारी कर्मी दोनों हो सकते है.



दरअसल, राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह दिनांक 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को तीन गुड समेरिटन को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष जिला सडक सुरक्षा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया. गुड सेमेरिटन में नावानगर थाना क्षेत्र के हमीरपुर के निवासी मंटू कुमार सिंह इटाढ़ी थाने के सहायक अवर निरीक्षण विवेकानंद एवं बक्सर के सिपाही लक्ष्मण कुमार शामिल हैं. साथ ही वह 15 व्यक्ति जो 29 जनवरी को रक्तदान में में शामिल थे उन्हें भी प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने अपना रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया था. रक्त दान करने वाले व्यक्तियों में परिवहन कार्यालय में कार्यरत प्रोग्रामर युगल किशोर, मो. राजा बाबू, मो. हारून रसीद, रवि पाठक, हरिओम चौबे, गौरव चौबे, अरविन्द कुमार केशरी, राजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार चौधरी, सुशील कुमार मानसिंहका, जितेन्द्र कुमार लाल, मुकेश कुमार राय, ब्रजेश कुमार सिंह, विजय कुमार प्रसाद शामिल हैं.




 






Post a Comment

0 Comments