17 फरवरी से छह चरणों में होगा दिव्यांगजनों का परीक्षण, मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल ..

उन्होंने कहा कि, दिव्यांगजनों के द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से होती रही है. जिले के सभी ऐसे मोटर दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा हैं एवं जिनकी मासिक आय 15 हज़ार रुपये से ज्यादा नहीं है वो इस परीक्षण शिविर में अवश्य भाग ले सकते हैं. शिविर में पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो, आय प्रमाण पत्र आना आवश्यक है. 







- डीएम की देखरेख में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग करा रहा आयोजन
- 80 फीसद से ज्यादा दिव्यांगता प्राप्त होने पर प्रदान की जाएगी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर की देखरेख तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के प्रयासों से भारत सरकार के एडिप योजना अन्तर्गत बक्सर जिला में छः चरणों में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के वितरण हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस हेतु जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा एक रोस्टर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि, दिव्यांगजनों के द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से होती रही है. जिले के सभी ऐसे मोटर दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा हैं एवं जिनकी मासिक आय 15 हज़ार रुपये से ज्यादा नहीं है वो इस परीक्षण शिविर में अवश्य भाग ले सकते हैं. शिविर में पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो, आय प्रमाण पत्र आना आवश्यक है. 



सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा भी अधिक से अधिक दिव्यांगों के शिविर में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिक जानकारी के लिए बुनियाद केन्द्र बक्सर एवं डुमराँव से सम्पर्क कर सकते हैं. जिसके लिए मोबाइल संख्या 9162387583 एवं 7301252311 पर सम्पर्क कर दिव्यांजन पूर्व रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है. 

सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जारी रोस्टर के अनुसार प्रखण्ड कार्यालय परिसर राजपुर में 17 फरवरी को चौसा एवं राजपुर प्रखण्ड के दिव्यांगजन पहुंच सकते हैं.  बुनियाद केन्द्र बक्सर में 18 फरवरी को बक्सर एवं इटाढी के दिव्यांगजन तथा बक्सर अनुमण्डल के छुटे हुए सभी दिव्यांगजन, प्रखण्ड कार्यालय परिसर सिमरी में 19 फरवरी को सिमरी एवं चक्की प्रखण्ड के दिव्यांगजन, प्रखण्ड कार्यालय परिसर नावानगर में 20 फरवरी को नावानगर एवं केसठ प्रखण्ड के दिव्यांगजन, प्रखण्ड कार्यालय परिसर ब्रह्मपुर में 22 फरवरी को ब्रह्मपुर एवं चौगाई प्रखण्ड के दिव्यांगजन एवं बुनियाद केन्द्र डुमराँव में 23 फरवरी को डुमराँव प्रखण्ड के दिव्यांगजन तथा डुमराँव अनुमण्डल के छूटे हुए सभी दिव्यांगजन शामिल होंगे.










Post a Comment

0 Comments