व्यवसायी से तकरीबन 5 लाख रुपये के गहनों से भरा छीन लिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद सदमे के कारण व्यवसाई बेहोश हो गए और वहीं पर गिर गए. बाद में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.
- घर जाने के लिए दुकान बंद कर निकल रहे थे व्यवसायी
- हालचाल पूछते हुए अपराधियों ने छीन लिया गहनों से भरा बैग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके में झपट्टा मार गिरोह के अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से तकरीबन 5 लाख रुपये के गहनों से भरा छीन लिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद सदमे के कारण व्यवसायी बेहोश हो गए और वहीं पर गिर गए. बाद में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर गांव के रहने वाले दुकानदार मोती चंद उर्फ बगेदू सेठ, पिता- स्वर्गीय शिवदास सेेेठ सोमवार की शाम 5:30 बजे अपनी दुकान का शटर गिराकर ताला बंद कर रहे थे. उन्होंने अपने दुकान में रखे गहनों को एक बैग में भर लिया था, जिसे वह घर लेकर जाने वाले थे तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और दुकानदार से हालचाल पूछने लगे.
0 Comments