पुलिस सप्ताह : मिनी मैराथन में 55 वर्षीय रोज़ मोहम्मद पर सब पर भारी, साइकिल रेस में अमरनाथ और कसक ने बाज़ी मारी ..

चौथे दिन पुलिसकर्मियों और जनता के बीच साइकिल रेस का आयोजन किया गया. नगर के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग से शुरु हुई साइकिल रेस सोंधिला से भखवा लख होते हुए पुन: वापस इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास आकर समाप्त हुआ. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई. 
साइकिल चलाते एसपी



- पुलिस सप्ताह के दौरान 2 दिनों में आयोजित किए गए अलग-अलग कार्यक्रम
- मैराथन पौधारोपण के साइकिल रेस का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे और चौथे दिन  अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें  जिले के पुलिस कप्तान और पुलिसकर्मियों के दमखम सड़कों पर देखने को मिला. बुधवार को सुबह 6:30 बजे मैराथन का आयोजन किला मैदान से किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की पत्नी मुग्धा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. दौड़ में शामिल सभी लोग मॉडल थाना चौक से यमुना चौक, सिंडिकेट एम्बेसडर होटल, सारीमपुर, मठिया मोहल्ला, महिला मंडल कारा रोड, पी.पी. रोड, होते हुए पुनः किला मैदान पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह व रीडर रवि पांडेय आगे बने रहे लेकिन इस दौड़ में विजेता का खिताब 55 वर्षीय बुजुर्ग हवलदार रोज मोहम्मद को हासिल हुआ. दूसरे नंबर पर सिपाही रंजीत कुमार रहे. तीसरे स्थान पर पुलिस अधीक्षक के बॉडीगार्ड अविनाश कुमार का नाम रहा वहीं, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, यातायात प्रभारी अंगद सिंह, डी.आइ.यू. प्रभारी उदय कुमार सिंह, डी.आइ.यू. के राजेश कुमार मालाकार समेत अन्य पदाधिकारी और जवान काफी पीछे दिखाई दिए. 







दौड़ के निर्णायक मंडल में पुलिस अधीक्षक की पत्नी मुग्धा सिंह, मुख्यालय डीएसपी इम्तियाज अहमद, सदर अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी शामिल रहे. मैराथन दौड़ में सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमराँव एसडीपीओ के. के. सिंह, सार्जेंट मेजर मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर समेत तकरीबन डेढ़ सौ महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी व नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे. 


चौथे दिन पुलिसकर्मियों और जनता के बीच साइकिल रेस का आयोजन किया गया. नगर के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग से शुरु हुई साइकिल रेस सोंधिला से भखवा लख होते हुए पुन: वापस इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास आकर समाप्त हुआ. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई. साइकिल रेस में पुरुष श्रेणी में अमरनाथ कुमार जबकि महिला श्रेणी में कसक कुमारी को प्रथम स्थान मिला. जबकि पुरुष श्रेणी में दूसरा स्थान पंकज कुमार वहीं, महिला श्रेणी में दूसरा स्थान स्नेहा कुमारी को मिला. तीसरा स्थान गोविंद कुमार और सिंपी कुमारी को मिला.  एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम सदैव आयोजित होते रहते हैं. पुलिस कर्मियों के फिटनेस की जांच के साथ बेहतर पब्लिक रिलेशन के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं. मौके पर सदर एसडीपीओ गोरख राम, हेडक्वार्टर डीएसपी इम्तियाज अहमद, नगर थानाध्यक्ष  रंजीत कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया सहित कई लोग मौजूद थे. इसके पूर्व पुलिस लाइन में पौधारोपण भी किया गया.













Post a Comment

0 Comments