राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति में लगे हैं मुख्यमंत्री : रणविजय साहू ..

कहा कि, बिहार सरकार जनविरोधी है तथा वह चोर दरवाजे से सत्ता में आई है. यह सरकार जब से बनी है तब से व्यवसायियों पर जुल्म और ज्यादा थी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लूट, हत्या और बलात्कार की वारदात भी बढ़ गई है. मुख्यमंत्री केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति में लगे हुए हैं.








- राजद व्यवसायिक सम्मेलन में सरकार पर जमकर बोला हमला
- बक्सर पहुंचे व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह स्थानीय स्टेशन रोड स्थित एक निजी मैरिज हॉल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने किया तथा संचालन बिहारी प्रसाद गुप्ता ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने किया. 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, बिहार सरकार जनविरोधी है तथा वह चोर दरवाजे से सत्ता में आई है. यह सरकार जब से बनी है तब से व्यवसायियों पर जुल्म और ज्यादा थी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लूट, हत्या और बलात्कार की वारदात भी बढ़ गई है. मुख्यमंत्री केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति में लगे हुए हैं जिसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार आवाज उठाते रहते हैं. मौके पर संतोष भारती, जुल्फिकार खान, सोनल साह, सुनील भगवान गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, पन्ना लाल गुप्ता, काशीनाथ साह, अशोक साह छोटेलाल साह समेत कई लोग मौजूद थे.











Post a Comment

0 Comments