सड़क पर उतरे वन श्रमिक कहा, फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अधिकारी ने निकाल लिया वेतन ..

रेंजर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर उन्होंने बताया कि रेंजर के मनमानी के कारण वन श्रमिकों का शोषण व दोहन हो रहा है. उन्हें नियमित छह महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जबकि, उनका हस्ताक्षर बनाकर वेतन की निकासी कर ली गई है. 

 







- वन श्रमिकों ने खोला अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा 
- कई महीनों से नहीं किया गया है भुगतान, भुखमरी के शिकार हैं वन कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार राज्य वन श्रमिक संघ के द्वारा बक्सर के फॉरेस्ट रेंजर के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वन विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुआ.

इस दौरान श्रमिक संघ के नेताओं ने फॉरेस्ट रेंजर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर उन्होंने बताया कि रेंजर के मनमानी के कारण वन श्रमिकों का शोषण व दोहन हो रहा है. उन्हें नियमित छह महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जबकि, उनका हस्ताक्षर बनाकर वेतन की निकासी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि यह काम रेंजर प्रेम कुमार केशरी के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में यदि प्रशासन इस पर कोई कठोर निर्णय नहीं लेती तो आंदोलन को और तेज़ जाएगा.













Post a Comment

0 Comments