मारवाड़ी सम्मेलन ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता ..

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा प्रायोजित "रंग भरी उड़ान, मेरा भारत महान" कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता के जज राजेश गोयल एवं विजय जोशी तथा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला समिति की बक्सर शाखा के अध्यक्ष मीना अग्रवाल थी. संस्था के द्वारा तीसरे साप्ताहिक अन्नपूर्णा रसोई का भी सफल आयोजन किया गया. 






- गोयल धर्मशाला में आयोजित थी "रंग भरी उड़ान, मेरा भारत महान" प्रतियोगिता
- सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय गोयल धर्मशाला में बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रोहतास गोयल ने की तथा मंच संचालक पंकज मानसिंहका ने किया, जिसमें शाहाबाद प्रमंडल के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल पटना प्रमंडल के महामंत्री राजेश केजरीवाल भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा प्रायोजित "रंग भरी उड़ान, मेरा भारत महान" कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता के जज राजेश गोयल एवं विजय जोशी तथा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला समिति की बक्सर शाखा के अध्यक्ष मीना अग्रवाल थी. संस्था के द्वारा तीसरे साप्ताहिक अन्नपूर्णा रसोई का भी सफल आयोजन किया गया. 




चित्रकला प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में बांटा गया था. ग्रुप ए में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चे थे वहीं, ग्रुप बी में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चे शामिल हुए. ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार आरव सर्राफ तथा द्वितीय पुरस्कार तमन्ना गोयल को मिला वहीं, तृतीय पुरस्कार वंशिका अग्रवाल ने प्राप्त किया. ग्रुप-बी में प्रथम पुरस्कार श्लोक अग्रवाल तथा द्वितीय पुरस्कार सोनी शर्मा को दिया गया वहीं, तृतीय पुरस्कार अष्टमी मानसिंहका को मिला. 



इस विषय में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य कारण यह था कि बच्चों में प्रतिभा का विकास हो सके. इस दौरान मनोज अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, देवराज, अनिल मानसिंहका, राजू सर्राफ, नितिन कुमार, गंगाधर राव, सुरेंद्र शर्मा, मोनिका अग्रवाल, रेनू जोशी, उषा गोयल, लीना गोयल, पूनम, सारिका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, उषा गोयल के अतिरिक्त मारवाड़ी समाज के कई लोग उपस्थित रहे.







Post a Comment

0 Comments