मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर के समीप 2 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल एक अन्य युवक की मौत हो गई वहीं, घायलों में शामिल वृद्ध खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय लोगों ने कार चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.
- 2 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गए थे तीन लोग
- गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर के समीप 2 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल एक अन्य युवक की मौत हो गई वहीं, घायलों में शामिल वृद्ध खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय लोगों ने कार चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. उधर परीक्षा ड्यूटी होने के कारण अंचलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके. लेकिन मौके पर पहुंचे तारा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के आश्वासन पर जाम को खत्म करा दिया गया. परिजन तथा ग्रामवासी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक विवेक श्रीवास्तव के कार के धक्के से स्थानीय निवासी छोटेलाल राम (20 वर्ष) पंकज राम (18 वर्ष) तथा मुसाफिर धोबी (70 वर्ष) घायल हो गए थे. तीनों घायलों को तुरंत ही आज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां. एक युवक छोटे लाल के बनारस ले जाने से पूर्व ही सदर अस्पताल में मौत हो गई वहीं, एक अन्य युवक पंकज एवं मुसाफिर धोबी को वाराणसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन, इलाज के क्रम में पंकज ने भी दम तोड़ दिया.
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी ग्लोबल कांत ने परीक्षा ड्यूटी में होने के कारण मौके पर पहुंचने में असमर्थता जताई लेकिन, यह बताया कि पहले मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का चेक दिया जा चुका है. दूसरे मृतक के परिजनों को भी को भी मुआवजा दिया जाएगा. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार होने के कारण कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. तकरीबन 1 घंटे तक सड़क जाम करने के बाद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के आश्वासन को मानते हुए जाम खत्म कर दिया.
0 Comments