जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा जिला पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मत्स्य विपणन योजना 2020-21 के अंतर्गत अनुसूचित जाति व अति पिछड़ा जातियों के मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न तरह के 15 वाहनों का वितरण समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. सभी वाहनों का मूल्य लगभग 24 लाख रुपये है.
- 90 फीसद अनुदान पर मत्स्य पालकों को सौंपे गए 15 वाहन
- जिला पदाधिकारी ने दी उज्जवल भविष्य व तरक्की की शुभकामनाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा जिला पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मत्स्य विपणन योजना 2020-21 के अंतर्गत अनुसूचित जाति व अति पिछड़ा जातियों के मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न तरह के 15 वाहनों का वितरण समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. सभी वाहनों का मूल्य लगभग 24 लाख रुपये है.
जिन वाहनों का वितरण किया गया उनमें चार लाख अस्सी हजार प्रति गाड़ी लागत मूल्य वाले 4 फोर व्हीलर, दो लाख अस्सी हजार रूपये प्रति गाड़ी लागत वाले 4 थ्री व्हीलर एवं 50 हजार प्रति गाड़ी वाले 7 टू व्हीलर (आइस बॉक्स के साथ) का वितरण किया गया। कुल 23 लाख 90 हजार रुपये की लागत की गाड़ियों के वितरण में प्रति गाड़ी लागत मूल्य का 90 फीसद सरकारी सहायता के रूप में सब्सिडी दी गई. सभी मत्स्य पालकों को केवल 10 फीसद राशि ही जमा करानी पड़ी
फोर व्हीलर प्राप्त करने वालों में राजा चौघरी, चन्द्रशेखर चौधरी, सुधीर कुमार, विजेन्द्र राम, थ्री व्हीलर वाहन प्राप्त करने वालों शिव मूरत नाई, लाल मोहन चौधरी, मेवा लाल बैठा तथा नितिश कुमार. मोपेड-सह-आइस बॉक्स प्राप्त करने वालों में सुरेन्द्र कुमार, विनोद चौधरी, विकास चौहान, सुरेन्द्र चौधरी, नजीरुद्दीन अंसारी, निरंजन कुमार राम, तथा कमलेश राम शामिल हैं. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए उनके व्यापार को बढ़ने की कामना की. वितरण समारोह में वरीय उप समाहर्ता-सह-स्थापना शाखा प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, जिला मत्स्य पदाधिकारी कान्ती कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, डी.आर.डी.ए. निदेशक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
0 Comments