14 पहिया ट्रकों समेत आधा दर्जन वाहनों से तीन लाख का जुर्माना वसूल ..

14 पहिया वाहनों के परिचालन को लेकर सरकार के द्वारा लगाई गई रोक के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ढकाइच के पास पांच 14 चक्का ट्रकों को जब्त किया गया है.




- जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चलाया गया विशेष जाँच अभियान
- पकड़ी गयी बिना परमिट व वैध कागज़ात के परिचालित बस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 14 पहिया वाहनों के परिचालन को लेकर सरकार के द्वारा लगाई गई रोक के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ढकाइच के पास पांच 14 चक्का ट्रकों को जब्त किया गया है. 

उन्होंने बताया कि पति तक तकरीबन 45 हज़ार 500 रुपये का फाइन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य कागजात नहीं होने पर जुर्माने की राशि बढ़ भी सकती है. दूसरी तरफ सिंडीकेट के समीप बिना परमिट तथा अन्य कागजातों के परिचालन कर रहे एक बस को पकड़ा गया जिससे 63 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर तकरीबन तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.















Post a Comment

0 Comments