फल-फूल-सब्जी के उत्पादकों को सम्मानित करेगी आत्मा ..

उन्होंने बताया कि जिले में आत्मा द्वारा दो दिवसीय किसान मेला के दौरान जिलास्तरीय उद्यान महोत्सव सह प्रतियोगिता में प्रदर्श लाने हेतु प्रचार-प्रसार करने की जवाबदेही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक को सौंपी गई है. 



- दिनांक 17-18 मार्च को किला मैदान में होगा दो दिवसीय किसान मेला
- कृषि उद्यान प्रदर्शनी एवं किसान समागम का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सरः जिले में दिनांक 17-18 मार्च 2021 को स्थानीय किला मैदान,बक्सर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा),बक्सर द्वारा किसान मेला, कृषि उद्यान प्रदर्शनी एवं किसान समागम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्यान महोत्सव सह प्रतियोगिता आयोजित कर फल-फूल-सब्जी के उत्पादकों को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त बाते आत्मा के परियोजना निदेशक राजेश प्रताप सिंह ने कही. 



उन्होंने बताया कि जिले में आत्मा द्वारा दो दिवसीय किसान मेला के दौरान जिलास्तरीय उद्यान महोत्सव सह प्रतियोगिता में प्रदर्श लाने हेतु प्रचार-प्रसार करने की जवाबदेही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक को सौंपी गई है. प्रदर्श अंतर्गत सब्जी वर्ग में फूलगोभी, बंदगोभी, बैंगन(गोल तथा लम्बा), टमाटर, मिर्च, आलू(लाल व सफेद), लौकी, सेम, करैला, पाली हाउस में उत्पादित सब्जी में शिमला मिर्च(हरा, लाल, पीला), टमाटर, यूरोपियन सब्जी में ब्रोकली, मशरुम वर्ग में आयस्टर/बटन, फल वर्ग में केला, पपीता, बैर, नींबू, फूल वर्ग में गेंदा, गुलाब, जरबेरा, क्राईसेनथेनन को शामिल किया जायेगा. प्रगतिशील कृषक द्वारा उद्यान प्रदर्शनी में शामिल होने हेतु अधिक जानकारी सम्बंधित प्रखंड के बीटीएम या एटीएम से प्राप्त की जा सकती है. पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार तीन हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो हजार तथा तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा.






Post a Comment

0 Comments