हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुआ नगर, पंचमुखी महादेव मंदिर में हो रही शिव विवाह की तैयारी ..

चरित्रवन स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं के द्वारा 1 दिन पूर्व से ही भजन कीर्तन शुरू कर दिया गया था. आज वहां शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. यहां पहुंचे श्रद्धालु बबलू कुमार ने बताया कि यह जिले का एकलौता ऐसा शिव मंदिर है जहां भगवान भोलेनाथ पंचमुखी रूप में विराजमान हैं.





- बक्सर के शिव मंदिरों के साथ-साथ ब्रह्मपुर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े शिव भक्त
- सुबह से ही पहुंच रहे श्रद्धालु, यातायात से लेकर विधि-व्यवस्था चुस्त


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: महाशिवरात्रि के मौके पर नगर के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हर-हर महादेव के जयघोष से इलाका गूंज उठा. नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर, पातालेश्वर नाथ मंदिर समेत जिले के डुमरांव के मेहरौरा शिव मंदिर तथा ब्रह्मपुर में मिनी वैद्यनाथ धाम कहे जाने वाले बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. 


लोग भगवान भोले शंकर को जल, दूध, भांग, धतूरा, बेलपत्र अर्पित कर विश्वकल्याण की कामना करते देखे गए. मंदिरों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के भजन अनवरत बज रहे हैं. दूरदराज से आए लोगों ने सर्वप्रथम गंगा स्नान किया तथा फिर गंगाजल भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया.


रामरेखा घाट के पंडा अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. कोरोना काल के बाद मंदिर के फिर से खोलने पर संभवत पहली बार इस तरह की उमड़ी है. उधर, महाशिवरात्रि के मौके पर आज रामेश्वर नाथ शिव मंदिर का दूल्हा श्रृंगार भी किया जाएगा.



पंचमुखी महादेव मंदिर में चल रही शिव विवाह की तैयारी:

चरित्रवन स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं के द्वारा 1 दिन पूर्व से ही भजन कीर्तन शुरू कर दिया गया था. आज वहां शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. यहां पहुंचे श्रद्धालु बबलू कुमार ने बताया कि यह जिले का एकलौता ऐसा शिव मंदिर है जहां भगवान भोलेनाथ पंचमुखी रूप में विराजमान हैं.


स्वयं अपना आकार बदलने वाले शिवलिंग को देखने के लिए दूरदराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु:

सदर प्रखंड के छोटका नुआंव में प्रतिवर्ष अपना आकार स्वयं बदलने वाले भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर भी छोटका नुआंव गांव में अवस्थित इस मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

महाशिवरात्रि को लेकर नगर में ट्रैफिक की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है. यातायात प्रभारी अंगद सिंह एक तरफ जहां यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं उसके अतिरिक्त विभिन्न चौक चौराहों पर ही पुलिसकर्मी यातायात को सुगम बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा महाशिवरात्रि को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसका अनुपालन अधिकारी करते देखे जा रहे हैं.







Post a Comment

0 Comments