दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए कामरेड ललन सिंह ..

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ  नेता कामरेड ललन सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा डुमराँव के रजई मिश्र की गली में एक निजी भवन में मनाई गई. स्व ललन सिंह को याद करते हुए, उनके संघर्षों, सामाजिक कार्यों, शोषित, पीड़ितों की मदद में उनके सहयोग को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

 




- डुमराँव में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
- शोषित वंचितों के अधिकारों को लेकर दिवंगत नेता के संघर्ष को किया याद


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ  नेता कामरेड ललन सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा डुमराँव के रजई मिश्र की गली में एक निजी भवन में मनाई गई. स्व ललन सिंह को याद करते हुए, उनके संघर्षों, सामाजिक कार्यों, शोषित, पीड़ितों की मदद में उनके सहयोग को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.





सभा मे सीपीआई के बरिष्ठ नेता कामरेड सत्यनारायण सिंह, सीपीआई के सहायक सचिव नागेन्द्र मोहन सिंह, सिमरी जिला परिषद केदार सिंह, अंचल सचिव सुदामा प्रसाद, नगर सचिव शमीम मंसूरी, सामाजिक मंच के प्रदीप शरण, शिवशंकर सिंह, प्रो.सुरेन्द्र सिंह, धरहरा पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया.

इस अवसर पर लाल मोहमद खान, टेगारी प्रसाद, डिग्री यादव, धर्मराज सिंह, रामबदन सिंह, हरि प्रसाद, भीम सिंह, हरिनारायण यादव, सूरज यादव, बड़क मूर्तिकार आदि उपस्थित थे. सभा का आयोजन स्व. ललन सिंह के पुत्र कामरेड सुरेश कुमार यादव ने किया था.










Post a Comment

0 Comments