निवर्तमान सदर विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने गीतांजलि होटल के समीप पैदल पुलिया तथा पैसेंजर ट्रेनों के नियमित परिचालन को लेकर अपनी मांग रखी वहीं, यात्री कल्याण समिति के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना के बीच नियमित पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करना, पटना-कोटा, दानापुर- सिकंदराबाद, जनसाधारण एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि का ठहराव बक्सर में करने की मांग की.
- बक्सर को राम मय बनाने के उद्देश्य से रेल महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
- रेल यात्री कल्याण समिति के लोगों के द्वारा दिया गया मांग पत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी बुधवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामायण परिपथ बनाए जाने के लिए रामरेखा घाट, वामनेश्वर मंदिर, विश्राम कुंड आदि का भी निरीक्षण किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बक्सर श्रीराम की शिक्षा स्थली रही है. इसके विकास के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे के निर्देश पर रेलवे के द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है. जिसके अंतर्गत बक्सर रेलवे स्टेशन को राममय बनाने की पहल की जाएगी ताकि, बक्सर रेलवे स्टेशन से उतर कर यात्री राम से जुड़े दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकें. योजना के अंतर्गत वह रामरेखा घाट, वामनेश्वर मंदिर तथा विश्राम सरोवर गए थे.
यात्री सुविधाओं का भी किया निरीक्षण:
इसके अतिरिक्त जीएम के द्वारा रेलवे पर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं यथा एस्केलेटर आदि का निरीक्षण किया गया. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इटाढ़ी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द ही शुरु कराए जाने की योजना बन चुकी है. उन्होंने बताया कि, इसके तहत रेलवे का पोर्शन जल्द ही बनना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद बिहार सरकार के द्वारा पहुंच पथ का निर्माण कराया जाएगा.
अप्रैल से शुरु होगा ट्रेनों का परिचालन:
उधर पैसेंजर ट्रेन तथा ट्रेनों के नियमित परिचालन के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, सभी ट्रेनें धीरे-धीरे शुरू हो गई हैं हालांकि, पैसेंजर ट्रेन इसलिए नहीं शुरू की जा रही है क्योंकि, पैसेंजर ट्रेन में भीड़-भाड़ ज्यादा होती है और कोरोना वायरस का दूसरा स्वरूप आने के पश्चात ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. वैसे अगले वित्तीय वर्ष में सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरु हो जाएगा.
मित्रलोक कॉलोनी जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की मांग:
मौके पर निवर्तमान सदर विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने गीतांजलि होटल के समीप पैदल पुलिया तथा पैसेंजर ट्रेनों के नियमित परिचालन को लेकर अपनी मांग रखी वहीं, यात्री कल्याण समिति के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना के बीच नियमित पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करना, पटना-कोटा, दानापुर- सिकंदराबाद, जनसाधारण एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि का ठहराव बक्सर में करने की मांग की. साथ ही जाम से निजात दिलाने के लिए डुमरांव के पश्चिमी व पूर्वी गेट पर आरओबी का निर्माण, रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी यथा फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने, प्लेटफार्म पर शौचालय और यूरिनल के निर्माण टिकट घर से पूर्व एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करते हुए स्टेशन के उत्तरी छोर से उसे जोड़ने, प्लेटफार्म के पूर्वी भाग में यात्री शेड का निर्माण करने, प्लेटफॉर्म संख्या 3 का निर्माण करने, पटना से बक्सर के बीच फास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने, स्वचालित सीढ़ी का निर्माण प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर लगाए जाने, पूछताछ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ने, टिकट काउंटर के समीप अवैध पार्किंग से हर दिन होने वाले जाम से यात्रियों को मुक्ति दिलाने तथा स्टेशन के चारों तरफ चारदीवारी का निर्माण करने की मांग भी रखी.
मौके पर सीनियर डीएम बी.के. दास स्टेशन मैनेजर राजन कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश मीणा, आई.ओ. डब्ल्यू. के.बी. तिवारी,सी.टी.आई. अजय कुमार, सी.एच.आई जितेंद्र सिंह, टी.आई. रवि भूषण, एस. के. पांडेय, के. के. सिंह आदि मौजूद रहे. वहीं भाजपा के निवर्तमान प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, केदारनाथ तिवारी, पुनीत सिंह, धनंजय चौबे, विकास कुमार, नितिन मुकेश तथा रेल यात्री कल्याण समिति के प्रदीप शरण, राजीव रंजन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो:
0 Comments