वारंट ऑफिसर विजय शंकर पांडेय काफी दिनों से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे. उनका पिछले एक महीने से दिल्ली के एयरफोर्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी बीच बीती रात उनका निधन हो गया. वह अपने पीछे एक पुत्र अंकित, पुत्री तथा पत्नी आशा देवी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
- बक्सर के चरित्र बल घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
- मौके पर मौजूद रहे वायु सैनिक, पारिवारिक सदस्य व ग्रामीण
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भाजपा के प्रदेश नेता मिथिलेश पांडेय के चाचा व एयर फोर्स में बतौर वारंट ऑफिसर कार्यरत सिमरी प्रखंड के बड़का राजपुर निवासी विजय शंकर पांडेय का इलाज के दौरान दिल्ली एयरफोर्स अस्पताल में निधन हो गया. सोमवार की रात उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लीवर की बीमारी से ग्रसित थे.
बाद में उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान के द्वारा पटना लाया गया, जहां से एंबुलेंस व ट्रक के माध्यम से लेकर उनके बटालियन के वायु सैनिक बक्सर पहुंचे. बक्सर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके एकलौते पुत्र अंकित पांडेय ने उन्हें मुखाग्नि दी. इसके पूर्व बटालियन के लोगों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
0 Comments