सर्विलांस के आधार पर आरा पुलिस धनसोई पहुंची और युवक की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. ज्ञात हुआ कि वह मस्जिद में छुप कर बैठा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद को चारों ओर से घेर लिया और युवक को मस्जिद के अंदर से गिरफ्तार कर लिया.
- धनसोई पहुंची पुलिस की टीम, गोपनीय तरीके से दिया कार्रवाई को अंजाम
- मस्जिद में छिप कर बैठा था अपराधी, मोबाइल सर्विलांस से मिली मदद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा पुलिस की टीम ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे अपराधी को धनसोई स्थित एक मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सर्विलांस के आधार पर आरा पुलिस धनसोई पहुंची और युवक की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. ज्ञात हुआ कि वह मस्जिद में छुप कर बैठा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद को चारों ओर से घेर लिया और युवक को मस्जिद के अंदर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस की टीम बेहद गोपनीय तरीके से लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि आरा एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक आरा जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनार गांव के निवासी अजय राम की पत्नी गीता देवी की हत्या स्थानीय निवासी भुवर मियां के द्वारा कर दी गई थी. यह घटना सोमवार की रात को अंजाम दी गई थी. भुअर ने गीता देवी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था.
इस घटना के बाद मृतका के पिता के द्वारा भुवर मियां को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. इसी बीच के सर्विलांस के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि वह बक्सर के धनसोई में छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
0 Comments