जवाब में खेलते हुए एस बी एस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 23.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमें शिवम मौर्य ने 61, आदर्श से 49, सतीश ने नाबाद 16 रन जबकि प्रणव एवं शिवम ने 10-10 रनों का योगदान किया. डायमंड क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित ने तीन, फैजान फरीदी ने दो तथा दानिश ने एक विकेट प्राप्त किया.
- नगर की आई.टी.आई. मैदान में आयोजित है क्रिकेट प्रतियोगिता
- कल का मैच डुमराँव क्रिकेट एकेडमी तथा हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब के बीच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के आई. टी.आई. मैदान में आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में एस. बी. एस. क्रिकेट एकेडमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर अपनी पहली जीत दर्ज की.
इसके पूर्व टॉस एस.बी.एस. क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 18.5 ओवर में 179 रन बनाकर आउट हो गई. जिसमें मनीष कुमार ने 50, ऋषिकेश एवं सुजल ने 33-33 रन का योगदान दिया. अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया तथा तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. अतिरिक्त के रूप में 42 रन बने. एस.बी.एस. एकेडमी की तरफ से शिवम एवं आदर्श ने 3-3 शिवाजीत ने दो तथा हिमांशु एवं निष्कर्ष 1-1 विकेट प्राप्त किया.
जवाब में खेलते हुए एस बी एस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 23.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमें शिवम मौर्य ने 61, आदर्श से 49, सतीश ने नाबाद 16 रन जबकि प्रणव एवं शिवम ने 10-10 रनों का योगदान किया. डायमंड क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित ने तीन, फैजान फरीदी ने दो तथा दानिश ने एक विकेट प्राप्त किया. इस प्रकार एस. बी. एस. क्रिकेट एकेडमी ने मैच 4 विकेट से जीत लिया. मैच में अंपायर धनंजय कुमार एवं अभिषेक थे जबकि, स्कोरर जावेद अली थे. मैच के दौरान विभिन्न क्लबों के खिलाड़ी मौजूद थे. कल का मैच डुमरांव क्रिकेट एकेडमी तथा हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.
0 Comments