वीडियो: स्वच्छता रैली तथा पौधरोपण के साथ लिया गया गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प ..

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान के तहत किला मैदान से एक रैली निकाली गई जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, एनसीसी, नेहरु युवा केंद्र, गंगा विचार मंच एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही. सभी गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए रामरेखा घाट पर पहुंचे जहां साफ-सफाई, श्रमदान, हस्ताक्षर अभियान एवं गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली गई.



- नमामि गंगे के स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- शामिल हुए अधिकारी जनप्रतिनिधि व आम लोग


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान के तहत किला मैदान से एक रैली निकाली गई जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, एनसीसी, नेहरु युवा केंद्र, गंगा विचार मंच एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही. सभी गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए रामरेखा घाट पर पहुंचे जहां साफ-सफाई, श्रमदान, हस्ताक्षर अभियान एवं गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली गई. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ योगेंद्र कुमार सागर मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने उपस्थित लोगों को गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने की शपथ दिलाई. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय, गंगा विचार मंच के संयोजक सौरभ कुमार तिवारी, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, व्यवसायी अनुराग पांडेय, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता भी मौजूद थे. तत्पश्चात समाहरणालय में पौधरोपण कर गंगा स्वच्छता के संकल्प के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया. इसके पूर्व रैली में शामिल नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार एवं सिटी मैनेजर असगर अली व अन्य कर्मियों ने रामरेखा घाट की साफ-सफाई करने के साथ-साथ घाटों को स्वच्छ रखने तथा गंगा की निर्मलता का संकल्प लिया. 

वीडियो: 


गंगा विचार मंच के जिला संयोजक ने लगाए संगीन आरोप

गंगा विचार मंच के जिला संयोजक सौरभ कुमार तिवारी ने नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाया. उनका कहना है कि, गंगा स्वच्छता के नाम पर केवल फोटो खिंचवाने का कार्य किया जा रहा है. उसके लिए लाखों रुपयों का खर्च भी दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है तथा वह इसकी आलोचना करते हैं.

वीडियो: 











Post a Comment

0 Comments