24 घंटे के दौरान जहां 137 नए मरीजों की पहचान की गई वहीं, तीन लोगों की मौत भी हो गई. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 1433 पहुंच गई वहीं, मरने वालों का सरकारी आंकड़ा भी 10 से 13 तक पहुंच गया. जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना पीड़ित 192 लोग स्वस्थ हुए हैं.
- बुधवार को 137 मरीज मिले संक्रमित
-192 लोगों को मिली संक्रमण से मुक्ति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना का संक्रमण डरावने स्तर पर पहुंच रहा है. गुरुवार को मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में 24 घंटे के दौरान जहां 137 नए मरीजों की पहचान की गई वहीं, तीन लोगों की मौत भी हो गई. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 1433 पहुंच गई वहीं, मरने वालों का सरकारी आंकड़ा भी 10 से 13 तक पहुंच गया. जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना पीड़ित 192 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी बीच गुरुवार की शाम को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कोविड- केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों व चिकित्सकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1228 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि जिले में 368 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिले से अब तक 68 हजार 117 लोगों का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया गया है. इसमें 62 हजार 546 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 61 हजार 113 लोगों की रिपोर्ट की निगेटिव आई है जबकि, 5571 लोगों की रिपोर्ट अभी भी अप्राप्त है. डीपीआरओ ने बताया कि जिले में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है. इस परिस्थिति में लोगो को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें चाहिए कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें और अगर घर से बाहर निकलते भी हैं तो मास्क का प्रयोग जरूर करें. इसके अलावा सामाजिक दूरी का पालन भी नितांत रूप से करें तभी कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.
कोरोना मीटर
कुल संक्रमित मरीज - 1433
कुल एक्टिव मरीज - 1228
जाँच के लिए भेजे गए सैम्पल - 68,117
प्राप्त जांच रिपोर्ट - 62,546 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 192
अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या - 5571 कोरोना से मृत व्यक्तियों की संख्या - 13
0 Comments