कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा आगामी 30 अप्रैल तक न्यायिक कार्यो से विरत रहने का फैसला लिया गया है. इस संदर्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर अधिवक्ता संघ महासचिव गणेश ठाकुर ने ने अवगत कराया है.
- महासचिव ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर दी जानकारी
- फिजिकल तथा वर्चुअल दोनों तरीकों से न्यायिक कार्य नहीं करने का फैसला
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा आगामी 30 अप्रैल तक न्यायिक कार्यो से विरत रहने का फैसला लिया गया है. इस संदर्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर अधिवक्ता संघ महासचिव गणेश ठाकुर ने ने अवगत कराया है. दरअसल अधिवक्ताओं की वर्चुअल बैठक केेेेे बाद यह फैसला लिया गया.
उन्होंनेने बताया है कि संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी अधिवक्ता फिजिकल तथा वर्चुअल मोड में होने वाली न्यायिक कार्रवाई से खुद को अलग रखेंगे ताकि, अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक कर्मियों को भी संक्रमण से बचाया जा सके.
0 Comments