खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी ..

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि खाद्य सामग्री की कालाबाजारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 




- अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, कालाबाजारी पर होगी प्राथमिकी
- खाद्य तेलों की कीमतों में आया है उछाल, एमआरपी से ज्यादा पर बेचे जाने की भी सूचना


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: संक्रमण काल में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गई तथा यह पता लगाया गया कि कहीं किसी भी खाद्य सामग्री की कीमत बढ़ाई तो नहीं गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि, छापेमारी टीम को इस तरह के कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि खाद्य सामग्री की कालाबाजारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, कोरोना काल में खाद्य तेलों की कीमत में 30 फीसद तक इजाफा हो गया है. यह भी सूचना मिल रही है कि विभिन्न ब्रांड के खाद्य तेल एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेचे जा रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है.












Post a Comment

0 Comments