कुमार नयन की याद में शाम 4 बजे वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन ..

बताया कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर निर्धारित समय पर 2 मिनट का मौन रखें. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सभी सदस्य वर्चुअल रूप से एक साथ जुड़ेंगे. संभव हो तो अपने विचार या वीडियो सामाजिक मंच के व्हाट्सएप नंबर 77393 2151 पर भेजें.

 




- सामाजिक मंच के संयोजक ने दी जानकारी
- लोगों को अपने-अपने घरों से ही श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 1974 के आंदोलनकारी, बक्सर जिला साक्षरता के सचिव, बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य, गजलकार, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार नयन की मौत की सूचना पर शोक सभा का आयोजन किया गया है. 

डुमरांव सामाजिक मंच के द्वारा शाम 4:00 बजे यह कार्यक्रम आयोजित है. सामाजिक मंच के संयोजक तथा कई सामाजिक न्याय की लड़ाइयों में कुमार नयन के साथ ही रह चुके प्रदीप शरण ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर निर्धारित समय पर 2 मिनट का मौन रखें. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सभी सदस्य वर्चुअल रूप से एक साथ जुड़ेंगे. संभव हो तो अपने विचार या वीडियो सामाजिक मंच के व्हाट्सएप नंबर 77393 2151 पर भेजें.












Post a Comment

0 Comments