मैट्रिक परीक्षा में महदह के पिंटू, धनसोई की ऋचा और चौसा की मुस्कान का शानदार प्रदर्शन ..

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 40 दिनों के अंदर परीक्षार्थियों के सामने आ गया है. जिले में 17 से 24 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा में 32 हज़ार 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्होंने अलग-अलग 32 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी. 
पिंटू कुमार 479 (95.8 फीसद) 

 

- जिले में 32734 परीक्षार्थियों ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा
- कम दिन विद्यालय चलने के बाद भी विद्यर्थियों का बेहतर प्रदर्शन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 40 दिनों के अंदर परीक्षार्थियों के सामने आ गया है. जिले में 17 से 24 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा में 32 हज़ार 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्होंने अलग-अलग 32 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी. 










महदह उच्च विद्यालय के छात्र पिंटू कुमार ने 479 (95.8 फीसद) अंक प्राप्त किए हैं. सहायक शिक्षक शेषनाथ दूबे ने यह जानकारी दी. राम अवध सिंह तथा माधुरी देवी के पुत्र पिंटू कुमार  प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजोए हुए हैं.

ऋचा कुमारी 468 (93.6 फीसद)


ऋचा कुमारी ने 468 (93.6 फीसद)अंक प्राप्त कर जिले में बेहतर स्थान प्राप्त किया है. इस बाबत गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीराम दूबे ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट जारी करने से पहले ऋचा को पटना बोर्ड में बुलाकर टेस्ट भी लिया था. रिचा की सफलता पर माता-पिता समेत गांव वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है.

मुस्कान कुमारी 468(93.6 फीसद) 


चौसा के बनारपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता तथा गृहिणी फूल माला देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने 468(93.6 फीसद) अंक प्राप्त किया है. वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं. माता पिता के आशीर्वाद तथा गुरुजनों की प्रेरणा से सफलता को प्राप्त करने की बात वह कहती हैं.

सोनू कुमार 464 (92.8फीसद)


धनसोई थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव निवासी किसान सुरेंद्र महतो तथा गृहणी राजकुमारी देवी के पुत्र सोनू कुमार ने राजपुर के सुजायतपुर हाई स्कूल के छात्र के रूप में मैट्रिक में 464 नंबर लाकर 92.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. 

अनूप राज पांडेय 463 (92.6)

राजपुर प्रखंड के चानूडीहरा निवासी निजी शिक्षक राम दत्त पांडेय तथा आरती देवी के पुत्र अनूप राज पांडेय ने 463 (92.6 फीसद) अंक प्राप्त किए हैं. वह राजपुर उच्च विद्यालय के छात्र हैं. अपनी सफलता का श्रेय वह माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हैं. 
अर्पिता सिंह 457 (91.4 फीसद)

नदांव गांव के निवासी निजी शिक्षक शिव अचल सिंह तथा ग्रहणी राजकुमारी देवी की पुत्री अर्पिता सिंह ने 457 प्राप्तांक लाकर 91.4 फीसद अंक प्राप्त किया है. अभावों के बीच पढ़ाई पूरी करने वाली उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नदांव की छात्रा अर्पिता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. बेचन सिंह तथा मीरा देवी के पुत्र सुजीत कुमार ने 428 अंक (85.6) प्राप्त किए.सदर प्रखंड के परसिया गांव के स्व. रजनीकांत उपाध्याय के पुत्र अनीष रंजन उपाध्याय ने 427 (85.4 फीसद) अंक प्राप्त हुए हैं.

गुड़िया कुमारी 423(84.6 फीसद)



सदर प्रखंड के नाट उमरपुर के जयप्रकाश अंसारी तथा गुड़िया खातून की पुत्री मंझरिया उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले गुड़िया खातून को परीक्षा 423(84.6 फीसद) अंक प्राप्त हुए हैं.

रोशन कुमार चौरसिया 422 (84.4 फीसद)


वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले श्यामलाल चौरसिया तथा संगीता देवी के पुत्र रोशन कुमार चौरसिया ने प्राप्तांक 422 लाकर 84.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. वह एमपी उच्च विद्यालय के छात्र हैं. उन्होंने कठिन परिश्रम तथा माता-पिता गुरुजनों के आशीर्वाद को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. 

टॉप 10 में 101 बक्सर का कोई नहीं: 

इस बार पूरे सूबे में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन की सूची में 101 परीक्षार्थियों को रखा गया है लेकिन, उनमें बक्सर के एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हैं। टॉप करने वाले विद्यार्थियों में संयुक्त रूप से तीन नाम हैं जिनमें एक पड़ोसी जिले रोहतास का छात्र भी शामिल है.

राज कोचिंग के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन:

नगर के राज कोचिंग संस्थान के बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. 
निशु कुमारी 461 (92.2 फीसद)


सदर प्रखंड के जगदीशपुर के रहने वाले अनिल रवानी तथा नीतू देवी की पुत्री निशु कुमारी ने 461 प्राप्तांक ला कर 92.2 फीसद अंक प्राप्त किया है. मध्यम वर्गीय परिवार की निशु कठोर परिश्रम तथा गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद को अपनी सफलता का श्रेय देती है. 

गंगा कुमारी 458 (91.6 फ़ीसद)


ठठेरी बाजार के रहने वाले बलिराम कुमार तथा ममता देवी की पुत्री गंगा कुमारी ने 458 प्राप्तांक लाकर 91.6 फ़ीसद अंक प्राप्त किया है. 

अनीष कुमार 439 (87.8 फीसद)

कोइरपुरवा निवासी शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद तथा श्रीमती देवी के पुत्र अनीष ने 439 प्राप्तांक ला कर 87.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. 

प्रिंस कुमार 414 (82.8 फीसद)


सोहनी पट्टी के निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र प्रिंस कुमार ने 414 प्राप्तांक ला कर 82.8 फीसद अंक प्राप्त किया है. 

खुशबू कुमारी 428 (85.6 फीसद) 



कोचिंग की छात्रा खुशबू कुमारी ने 428 (85.6 फीसद) प्राप्तांक तथा 
नेहा कुमारी 425 अंक (85 फीसद)


नेहा कुमारी ने 425 अंक (85 फीसद) प्राप्त किए हैं.
मधुमंगल उपाध्याय के 397(79.4 फीसद)


मधुमंगल उपाध्याय के 397(79.4 फीसद) तथा 

राहुल कुमार 345(69 फीसद)


राहुल कुमार के 345(69 फीसद) अंक हैं. 

निशु शाक्या 443 अंक (88.6 फ़ीसद)


निशु शाक्या ने 443 अंक (88.6 फ़ीसद) प्राप्त किए हैं. कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने सभी विद्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.














Post a Comment

1 Comments

  1. जब महदह के पिंटू कुमार का अंक 479 है तो बिहार टॉपर लिस्ट में क्यों नहीं ?

    ReplyDelete