मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव में एक आम के बगीचे में पेड़ से लटके एक युवक का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवक कुछ अवसाद में था जिससे उसने इस तरह का कदम उठा लिया. घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब सुबह लोग बगीचे की तरफ गए.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव का है मामला
- किसी बात को लेकर अवसाद में था युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव में एक आम के बगीचे में पेड़ से लटके एक युवक का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवक कुछ अवसाद में था जिससे उसने इस तरह का कदम उठा लिया. घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब सुबह लोग बगीचे की तरफ गए. उन्होंने स्थानीय निवासी कुलदीप चौहान के 18 वर्षीय पुत्र अनिल चौहान का शव लटकता हुआ देखा और तुरंत ही मामले की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में मुफस्सिल आउटपोस्ट के प्रभारी बिगाऊ राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि वह किसी अवसाद में था जिसके कारण उसने इस तरह का कदम उठा लिया है हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि युवक किस बात को लेकर अवसाद में था?
0 Comments