अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा विशेष अभियान आईटीआई फील्ड के समीप 6 बजे के बाद खुली पाई गई दो इलेक्ट्रिक दुकानों को अगले 48 घंटों के लिए सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
दुकान सील कराते अनुमंडलाधिकारी |
- 6 बजे के बाद भी खुली पाई गई थी दुकानें
- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया है नाइट कर्फ्यू
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा विशेष अभियान आईटीआई फील्ड के समीप 6 बजे के बाद खुली पाई गई दो इलेक्ट्रिक दुकानों को अगले 48 घंटों के लिए सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संध्या 6 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को बंद करने का निर्देश प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है.
इसके अतिरिक्त रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी लगाया गया है हालांकि, अब भी लोग संक्रमण की भयावहता को समझ नहीं पा रहे हैं और नियमों की अवहेलना करने पर तुले हुए हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है, फिर भी यदि लोग नहीं सुधरते हैं तो आपदा अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाए.
0 Comments