नियमों का अनुपालन नहीं करने पर 7 दुकानें सील ..

बताया कि सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी दुकानों को संध्या 6:00 तक ही बंद कर दिया जाना है लेकिन, कई दुकानदार तकरीबन 7:00 बजे भी दुकान संचालित करते देखे गए. ऐसे में विभिन्न स्थानों पर कुल 7 दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. 

 





- इटाढ़ी, बक्सर नगर और लालगंज में एसडीएम के द्वारा की गई कार्रवाई
- एसडीएम ने कहा, निर्देश नहीं मानने पर होगी कठोर कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तय समयावधि बीत जाने के बावजूद दुकानों का संचालन करने के आरोप में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर इटाढ़ी, बक्सर नगर और लालगंज में कुल मिलाकर सात दुकानों को सील किया गया. 



इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी दुकानों को संध्या 6:00 तक ही बंद कर दिया जाना है लेकिन, कई दुकानदार तकरीबन 7:00 बजे भी दुकान संचालित करते देखे गए. ऐसे में विभिन्न स्थानों पर कुल 7 दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही अन्य लोगों को भी यह चेतावनी दी गई है कि संक्रमणरोधी नियमों का अनुपालन करते हुए नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.












Post a Comment

0 Comments