वाहन मरम्मत गैराज को केवल 5 दिन खोले जाने पर आम लोगों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि वाहन मरम्मत से जुड़े प्रतिष्ठान सातों दिन खुलने चाहिए ताक, इमरजेंसी वाहन आदि खराब होने पर उसकी मरम्मत तत्काल हो सके
- मिठाई दुकानों के 6:00 बजे तक खुले रहने की अनुमति
- केवल टेक अवे की होगी सुविधा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला प्रशासन के द्वारा सप्ताह में 2 दिन दुकान बंद रखने के आदेश के साथ-साथ दुकानों के खुलने के अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं. इसी के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि मिठाई दुकानों को भी रेस्टोरेंट्स अथवा ढाबा में भी टेक अवे का नियम लागू रहेगा. अर्थात मिठाई दुकानों पर खड़े होकर मिठाई खाने की अनुमति नहीं होगी बल्कि, लेकर सीधे घर जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मिठाई दुकान को बंद करने का समय संध्या 6 बजे तथा रेस्टोरेंटे एवं ढाबा को बंद करने का समय रात्रि 9 बजे रखा गया है. उधर दुकानों को अलग-अलग दिन खोलने वाली सूची में वाहन मरम्मत गैराज को केवल 5 दिन खोले जाने पर आम लोगों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि वाहन मरम्मत से जुड़े प्रतिष्ठान सातों दिन खुलने चाहिए ताक, इमरजेंसी वाहन आदि खराब होने पर उसकी मरम्मत तत्काल हो सके हालांकि, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी के द्वारा बुधवार को दिए गए अपने आदेश का 1 सप्ताह के बाद पुनरावलोकन करने के बाद उसमें बदलाव किया जा सकता है.
0 Comments