जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसी तेज़ी से लोगों के ठीक होने के मामले भी बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 955 लोग संक्रमण को हरा चुके हैं हालांकि, अब भी 1592 लोग संक्रमित हैं.
- गुरुवार को जिले में मिले संक्रमण के 132 नए मामले
- केवल 1592 बचे संक्रमित,
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 132 नए मामले सामने आए जो कि नगर तथा जिले के विभिन्न स्थानों के हैं लेकिन, जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसी तेज़ी से लोगों के ठीक होने के मामले भी बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 955 लोग संक्रमण को हरा चुके हैं हालांकि, अब भी 1592 लोग संक्रमित हैं.
कोरोना के अब तक मिले मामलों की संख्या पर गौर करें तो 2,589 लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. जिनमें से केवल 42 लोगों की मृत्यु हुई है. संक्रमण को हराने वाले लोगों के अतिरिक्त अन्य संक्रमित लोग आइसोलेशन अथवा कोविड केयर केंद्र में भर्ती हैं। 29 अप्रैल तक 77, 076 लोगो की जांच में 75,710 लोग गैर संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1366 रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
1 Comments
Wah kya baat hai
ReplyDeleteThik hone wale sare Raja Maharaja honge
Or marne wale garib