नाथ बाबा के हरिद्वार में ब्रह्मलीन होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बक्सर , बिहार सहित समस्त देश के लिए ये अत्यंत ही दुःख की घड़ी है. सौम्य और सरल तथा सामाजिक सांस्कृतिक जीवन मूल्यों के प्रति संवेदनशील रहने वाले लोक कल्याणकारी संत नाथ बाबा का गोलोक वास हम सभी के लिए कष्टकारी है.
- परम पूज्य संत नाथ बाबा के ब्रह्मलीन होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
- कहा, समाज एवं राष्ट्र का सदैव मंगल करती रहेगी उनकी कीर्ति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नाथ सम्प्रदाय के महान संत परम पूज्य नाथ बाबा के हरिद्वार में ब्रह्मलीन होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बक्सर , बिहार सहित समस्त देश के लिए ये अत्यंत ही दुःख की घड़ी है. सौम्य और सरल तथा सामाजिक सांस्कृतिक जीवन मूल्यों के प्रति संवेदनशील रहने वाले लोक कल्याणकारी संत नाथ बाबा का गोलोक वास हम सभी के लिए कष्टकारी है. वे सदैव अपनी मृदुल तथा तथ्यपरक वाणी से सभी को सहज अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे. उनकी कीर्ति सदैव समाज और राष्ट्र का मंगल करती रहेगी.
0 Comments