कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता लाने हेतु स्थानीय भाषा में प्रचार सामग्री युक्त ऑडियो प्रचार रथ को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में घूम कर लोगों को संक्रमण से जागरूक करने का काम करेगा.
- संक्रमण से जागरूकता को रवाना हुए प्रचार रथ
- विभिन्न प्रखंडों में करेगा जागरूकता का प्रसार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता लाने हेतु स्थानीय भाषा में प्रचार सामग्री युक्त ऑडियो प्रचार रथ को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में घूम कर लोगों को संक्रमण से जागरूक करने का काम करेगा. स्थानीय भाषा में होने के कारण लोग बेहतर ढंग से बातों को समझ सकेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कोरोना का दूसरा स्वरूप पहले स्वरूप से और भी ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में इससे सतर्कता बरतनी बेहद आवश्यक है. लोग संक्रमण रोधी नियमों का अनुपालन करें. बिना मास्क के घर से नहीं निकले. बिना किसी जरूरी काम के भी घरों से निकलने से परहेज किया जाए.
0 Comments