डीएम ने बताया कि अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंण्ड पर पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था करने की आवश्यकता है ताकि अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जाँच शत-प्रतिशत की जा सके. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुडे़ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पूर्व की भाँति क्वारंटीन सेंटर खोलने हेतु तैयारी प्रारम्भ करने को कहा गया.
- जिला पदाधिकारी ने की कोरोना टास्क फोर्स की बैठक
- नियमों का अनुपालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु चल रहे टेस्टिंग एंव वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षात्मक बैठक पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ के साथ समाहरणालय सभागार में तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के साथ की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंण्ड पर पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था करने की आवश्यकता है ताकि अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जाँच शत-प्रतिशत की जा सके. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुडे़ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पूर्व की भाँति क्वारंटीन सेंटर खोलने हेतु तैयारी प्रारम्भ करने को कहा गया. सिविल सर्जन को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया गया. साथ ही टेस्टिंग किये जाने वालों की उम्र के हिसाब से कैटिगरी बनाने को भी कहा गया ताकि, विभिन्न उम्र के लोगों में कोरोना के प्रसार की पहचान कर उन ग्रुप वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराई जा सके. कोविड गाइडलाइन के अनुसार भीड़-भाड़ वाले इलाको में मास्क चेकिंग के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन हेतु सख्ती बढ़ाने का निदेश दिया गया.
जो दुकानदार कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते पाये जाऐंगे उनके दुकान को बंद करने को भी कहा गया. कोविड गाइडलाइन के हिसाब से 50 फीसद से अधिक सवारी ढोने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल वैक्सीनेशन निश्चित रूप से करवा लें. पुलिस बल के लिए 11 अप्रैल को जिला मुख्यालय में विशेष शिविर के भी आयोजन किए जाने की जानकारी दी गई. वर्तमान में बक्सर जिला में कुल 68 जगहों पर वैक्सीनेशन एवं कोरोना जाँच की जा रही है. इसे बढ़ाकर 75 जगहों तक किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने सभी केन्द्रों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का सख्त निदेश दिया. सभी थानाध्यक्ष को मास्क जांच हेतु रोको-टोको अभियान में पूरी सख्ती दिखाने का भी निर्देश दिया गया.
अंत में जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु सबों के सहयोग की आवश्यकता है. सभी मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें. 45 वर्ष से ऊपर आयु वालों से वैक्सीन लेने की अपील भी की गई. साथ ही कोविड गाइडलाइन के अनुपालन हेतु सख्ती बढ़ाने का संकेत भी दिया गया.
0 Comments