उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा बेहद उत्साहवर्धक है. डीपीआरओ के मुताबिक अब तक 79,299 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 78,191 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
- 189 हुए संक्रमण से ठीक 109 मिले नए मामले
- अब तक 1144 लोगों ने संक्रमण को दी है शिकस्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को एक राहत भरी खबर आई है. पहली बार संक्रमण के मिले मामलों से ज्यादा संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या अधिक रही.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए वही 189 लोगों ने संक्रमण को हरा दिया. उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा बेहद उत्साहवर्धक है. डीपीआरओ के मुताबिक अब तक 79,299 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 78,191 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
इन रिपोर्ट में से 75,494 लोग नेगेटिव बताए जा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 1,144 है इसके साथ ही अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,507 हो गई है वहीं, अब तक मिले कुल मामलों की संख्या 2,697 है इसके साथ ही 46 लोगों की मौत की पुष्टि अब तक हुई है. डीपीआरओ ने सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है ताकि, संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
0 Comments