18 सौ के करीब पहुंची स्वस्थ होने वालों की संख्या, एक्टिव मामले 1381 ..

बताया जा रहा है कि संक्रमण के अब तक मिले मामले 32 सौ से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन, अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वालों की संख्या भी 18 सौ के पास पहुंच चुकी है. दूसरी तरफ संक्रमित सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 1381 है. ऐसे में एक बात स्पष्ट हो गई है कि लोग अब कोरोना वायरस से तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. 

 




- अब तक 85273 लोगों की हो चुकी है जांच
- मंगलवार को मिले 141 नए मामले

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 141 नए मामले मिले. हालांकि, जिस प्रकार संक्रमण के मामलों का प्रसार हो रहा है उसे देखते हुए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि संक्रमण के अब तक मिले मामले 32 सौ से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन, अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वालों की संख्या भी 18 सौ के पास पहुंच चुकी है. दूसरी तरफ संक्रमित सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 1381 है. ऐसे में एक बात स्पष्ट हो गई है कि लोग अब कोरोना वायरस से तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. 




प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव झा का कहना है कि सकारात्मकता से लोग इस संक्रमण को हरा रहे हैं. ऐसे में अपनी सोच को सकारात्मक रखना है और नियमों का अनुपालन करते हुए संक्रमण के प्रसार को भी रोकना है.

कोरोना मीटर:

जांच को भेजे गए सैम्पल: 87835
प्राप्त रिपोर्ट: 85273
गैर संक्रमित: 82041
कुल मामले: 3232
कुल सक्रीय मामले: 1381
ठीक हुए मरीज: 1792
कंटेंमेंट ज़ोन: 368
मरने वालों की संख्या: 59







Post a Comment

0 Comments