आपदा में वितरण के लिए व्यवसायी ने दी हैंड वाश, सैनिटाइज़ार व साबुन की बड़ी खेप ..

जिले के डिस्ट्रीब्यूटर भजनलाल बलदेव दास के प्रबंधक प्रशांत कुमार व चंदन कुमार के सहयोग से कोविड केयर सेंटर, सरकारी अस्पताल तथा सामुदायिक रसोई में लोगों के बीच बांटने के लिए सैवलोन साबुन, सैनिटाइज़र, तथा हैंड वाश का वितरण करने हेतु आपदा विभाग को दिया गया. 





- आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी गई सामग्री
- पिछले वर्ष भी उपलब्ध कराई थी राहत सामग्री

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आईटीसी लिमिटेड पटना के द्वारा जिले के डिस्ट्रीब्यूटर भजनलाल बलदेव दास के प्रबंधक प्रशांत कुमार व चंदन कुमार के सहयोग से कोविड केयर सेंटर, सरकारी अस्पताल तथा सामुदायिक रसोई में लोगों के बीच बांटने के लिए सैवलोन साबुन, सैनिटाइज़र, तथा हैंड वाश का वितरण करने हेतु आपदा विभाग को दिया गया.   

इस बाबत जानकारी देते हुए प्रबंधक प्रशांत कुमार खेमानी ने बताया कि 45 ग्राम के 45 पेटी साबुन (6480 पीस), 200 एमएल के हैंड वाश 7 पेटी(168 पीस), 500 एमएल के हैंड सैनिटाइज़ार 7 पेटी (168 पीस) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पिछले बार भी आपदा के समय में उनके द्वारा आपदा राहत के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई थी.










Post a Comment

0 Comments