युवा नेता ने मोदी सरकार पर ‘अर्थव्यवस्था’ को ‘गर्त व्यवस्था’ में तब्दील करने का आरोप लगाया और बताया कि कांग्रेस कार्यकाल की औसतन 8.1 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि की तुलना में जीडीपी की दर साल 2019-20 में गिरकर 4.2 प्रतिशत रह गई. जिससे बेइंतहा बेरोजगारी बढ़ी.
- केंद्र सरकार के 7 साल पूरा होने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बोला हमला
-कहा, हर मोर्चे पर विफल रही है सरकार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस के युवा नेता राकेश तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो यह है कि मोदी सरकार के सात साल 140 करोड़ देशवासियों के लिए अथाह पीड़ा और अथाह तबाही की कहानी हैं. युवा नेता ने मोदी सरकार पर ‘अर्थव्यवस्था’ को ‘गर्त व्यवस्था’ में तब्दील करने का आरोप लगाया और बताया कि कांग्रेस कार्यकाल की औसतन 8.1 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि की तुलना में जीडीपी की दर साल 2019-20 में गिरकर 4.2 प्रतिशत रह गई. जिससे बेइंतहा बेरोजगारी बढ़ी. हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया. किसानों की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है. महंगाई चरम पर पेट्रोल और सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों ने जनता के आंखों से आंसू निकाल दिए. अच्छे दिन, आत्मनिर्भर, कालाधन सब जुमला साबित हुआ. कोरोना महामारी को लेकर भी सरकार सचेत नहीं रही, इससे निपटने के लिए कोई खास तैयारी भी नहीं की जिसके चलते आक्सीजन की कमी और वैक्सीनेशन भी पूरा नहीं हो सका. प्रधानमंत्री जी केवल महीने में एक बार आकर व्यर्थ का भाषण देकर चले जाते हैं. जबकि इस समय व्यर्थ का भाषण नहीं बल्कि, कोरोना से लड़ने के लिए सही नीति, दृढ संकल्प और बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है. यह सरकार सात साल में हर मोर्चे पर विफल रही है.
0 Comments