वीडियो: लोजपा में हुई टूट पर कार्यकर्ताओं में उबाल, आक्रोश मार्च निकाल फूंका पुतला ..

कहा कि, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी व लोजपा संसदीय दल का नेता का चुनाव जो पशुपति कुमार पारस (गुट)ने किया हैं वह पूर्णतः असंवैधानिक है. यह लोजपा के संविधान के खिलाफ है. पार्टी को तोड़ने व कमजोर करने का प्रयास जो जदयू ने किया वह निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है. 




- जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया मार्च
- कहा, हर परिस्थिति में चिराग पासवान के साथ खड़ी है बक्सर लोजपा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद चिराग पासवान के साथ खड़े पार्टी नेताओं के द्वारा प्रदेश भर में पशुपति पारस तथा सभी बागी सांसदों का जमकर विरोध किया जा रहा है. बक्सर जिलाध्यक्ष सह डुमरांव विधान सभा लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लोजपा के पांचों बागी सांसदों पशुपति कुमार पारस, प्रिन्स राज, चंदन सिंह, वीणा देवी, चौधरी महबूब अली कैसर व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया गया. साथ ही इन लोगो के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. पुतला दहन कार्यक्रम स्थानीय बक्सर गोलंबर पर किया गया. जहां से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश कुमार सिंह ने बक्सर सिंडीकेट तक आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के दौरान जमकर पशुपति कुमार पारस व नीतीश कुमार- मुर्दाबाद के नारे लगे. पुतला दहन कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाल के तहत हुआ. जिसमें बक्सर जिला लोजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें.
    
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी व लोजपा संसदीय दल का नेता का चुनाव जो पशुपति कुमार पारस (गुट)ने किया हैं वह पूर्णतः असंवैधानिक है. यह लोजपा के संविधान के खिलाफ है. पार्टी को तोड़ने व कमजोर करने का प्रयास जो जदयू ने किया वह निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है. लोजपा बक्सर के कार्यकर्ता  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस आचरण से आहत हैं। सभी एक स्वर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करते हैं.
    
उन्होंने कहा कि पांचों बागी गद्दार सांसदो ने स्व. रामविलास पासवान के सपनों के साथ धोखा दिया है. पुतला दहन व आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं में निर्भय निराला, संजय पासवान, ओम जी मिश्रा, राहुल चौबे, ठाकुर भानु शंकर सिंह, नौशाद आलम, सुनिल बारी, उज्जवल सिंह, राजेश राम, सीताराम ठाकुर, रामाशंकर पांडेय, संजीव राय ,अरूण पासवान, श्रीभगवान पासवान, सत्यम चौबे, सुनिल पासवान, गोल्डी दूबे, रौशन साह,लाल जी चौबे, अप्पू उपाध्याय, मनीष पाठक, अनिल सिंह, विजय बहादुर सिंह, शिव जी सिंह, दिनू सिंह, मनोज पासवान, हरेराम चौबे, विवेक पांडेय, मो फिरोज, मुकुंद बारी, सुधीर सिंह, इन्द्रदेव सिंह, गोलु पांडेय, विपिन पासवान, लाल जी पासवान, गोलु गुप्ता, उर्ज़ेश राय,कृष्णा कुमार, प्रेम पासवान, ओमप्रकाश पासवान आदि उपस्थित रहे

वीडियो: 












Post a Comment

0 Comments