मॉडल ब्लड बैंक बनाने के लिए रेडक्रॉस सचिव ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन ..







- दिल्ली में मुलाकात के दौरान वैक्सीन उप्लब्धता व बाढ़ के पश्चात स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा 
- केंद्रीय मंत्री ने किया आश्वस्त, और बेहतर बनाएंगे स्वास्थ्य व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे से मुलाकात की तथा उन्हें  जिला मुख्यालय के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अवस्थित ब्लड बैंक को मॉडल ब्लड बैंक बनाने हेतु तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए ज्ञापन सौंपा. इसके अतिरिक्त कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रशस्ति पत्र देने का अनुरोध भी केंद्रीय मंत्री से किया. डॉ. श्रवण ने कहा कि, ऐसा करने से चिकित्सकों तथा अधिकारियों का मनोबल और भी बढ़ेगा.


रेडक्रॉस सचिव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आवास पर तकरीबन चार घंटे तक चली उनकी बातचीत में मंत्री ने जिले में वैक्सीन की उपलब्धता हमेशा बने रहने तथा कोविड-19 काल के खत्म होते ही ब्लड बैंक को मॉडल ब्लड बैंक के रूप में बनाए जाने का आश्वासन दिया. उन्होने बताया कि जल्द ही सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट शुरु करने के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को पानी हटने के बाद स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, बक्सर की जनता के लिए वह सदैव समर्पित भाव से कार्य करते रहे हैं. आगे भी स्वास्थ्य से लेकर अन्य जरूरी सुविधाओं को संसदीय क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.









Post a Comment

0 Comments