वैक्सीनेशन के लिए बुधवार को मेगा अभियान चलाया जाएगा. जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव के साथ बैठक कर टीकाकरण स्थलों का चयन किया है जहां बिना रजिस्ट्रेशन के भी 18 से 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकृत किया जाएगा.
- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में चलाया जा रहा अभियान
- लाभान्वित हो सकते हैं हर उम्र वर्ग के लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैक्सीनेशन के लिए बुधवार को मेगा अभियान चलाया जाएगा. जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव के साथ बैठक कर टीकाकरण स्थलों का चयन किया है जहां बिना रजिस्ट्रेशन के भी 18 से 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकृत किया जाएगा.
सदर प्रखण्ड में जो वैक्सीनेशन सेंटर हैं उनमें महदह पंचायत के मध्य विद्यालय, महदह, चुरामनपुर पंचायत में पंचायत भवन, चुरामनपुर, नदाँव पंचायत में चलंत टीम 41 एवं 42, मंझरिया पंचायत में एच.एस.सी., मंझरियां, पाण्डेयपटी पंचायत में मध्य विद्यालय पाण्डेयपटी, बोक्सा पंचायत में पंचायत भवन बोक्सा, दलसागर पंचायत में पंचायत भवन के पास, उमरपुर पंचायत में एडब्ल्यूडब्ल्यू -1 उमरपुर, जासो पंचायत में पंचायत भवन जासो, अहिरौली पंचायत में अम्बेडकर चौक एडब्ल्यूसी - 33 अहिरौली, छोटका नुआँव पंचायत में पंचायत भवन छोटका नुआँव, कमरपुर पंचायत में आर्दश मध्य विद्यालय कमरपुर, जगदीशपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर, सोनवर्षा पंचायत में पंचायत भवन सोनवर्षा, बरुना पंचायत में मध्य स्कूल बरुना, करहंसी पंचायत में पंचायत भवन करहंसी एवं जासो पंचायत में उर्दू मध्य विद्यालय सारीमपुर शामिल हैं.
शहरी क्षेत्र में सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर प्रखण्ड, प्रखण्ड शेड, जी.एन.एम. स्कूल, रेड क्रॉस सोसायटी के पॉली क्लिनिक, वार्ड नं 21 गौरी शंकर मंदिर, एल.बी.टी. कॉलेज , बाल विज्ञान केन्द्र , श्री चन्द्र मंदिर, बिजली ऑफिस, चरित्रवन, सिटी मैरेज हॉल कोइपुरवा एवं शहरी टीम-बी विश्वामित्र होटल, गोलम्बर शामिल हैं.
इटाढी प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर बड़कागांव पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बड़कागांव, अटांव पंचायत में मनरेगा भवन अटांव, बसाँव कला पंचायत में मनरेगा भवन बसांव कला, बसुधर पंचायत में एच.एस.सी. महिला, बिझौरा पंचायत में ए.डब्लू.सी. जमुआँव, विक्रम इंग्लिश पंचायत में मध्य विद्यालय लोदास, चिलहर पंचायत में ए.डब्लू.सी.,चिलहर, हकीमपुर पंचायत में ए.डब्लू.सी. शुक्रवलिया, हरपुर जयपुर पंचायत में ए.डब्लू.सी. हरपुर, हरपुर-जलवाँसी पंचायत में मध्य विद्यालय खनिता, इन्दौर पंचायत में ए.डब्लू.सी. देवकुली धर्मपुरा, उनवाँस पंचायत में पंचायत भवन उनवाँस, इटाढी पंचायत में आदर्श मध्य विद्यालय इटाढी, कुकुढा पंचायत में पंचायत भवन कुकुढा , नारायणपुर पंचायत में ए.डब्लू.सी., पसहारा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटाढी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए हैं.
चौसा प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर बनारपुर पंचायत में नरबपुर पानी टंकी ए.डब्लू.सी. 59, मध्य विद्यालय खिलाफतपुर एवं बीबी.आर.सी. भवन खिलाफतपुर, चौसा पंचायत में सी.एल.एफ., चौसा, चाना शाहित मजार, गढ़ी दिवार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा, जलीलपुर पंचायत में सोनपा नदी स्कूल, पलिया पंचायत में गोसाईपुर एच. एस. सी., सिकरौल पंचायत में राजापुर काठातर सिकरौल आरबीएसके (चलंत) टीम, रामपुर पंचायत में निकृष मध्य विद्यालय, डिहरी पंचायत में उर्दू स्कूल डिहरी, पवनी पंचायत में मनरेगा भवन पवनी एवं सरेंजा पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेंजा शामिल हैं.
राजपुर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर के नाम इस प्रकार से हैं- बारूपुर पंचायत में रधुनाथपुर ए. डब्लू. सी. 5 , भलुआ ए. डब्लू. सी. 3 एवं तारणपुर ए. डब्लू. सी. 2 , राजपुर पंचायत में सी. एच.सी. राजपुर , मध्य विद्यालय राजपुर एवं हाई स्कूल राजपुर , हेतुआ पंचायत में सिसराढ ए. डब्लू. सी. 72 , खीरी पंचायत में खरिका ए. डब्लू. सी. 57 , देवढिया पंचायत में देवढिया पंचायत भवन , बन्नी पंचायत में बन्नी ए. डब्लू. सी. 86 , मटकीपुर पंचायत में सेमरिया ए. डब्लू. सी. 17 , दुल्फा पंचायत में खोचरिहा विकास मित्र के दलान पर, रसेन पंचायत में मधुबनी ए. डब्लू. सी. 27 , मंगराव पंचायत में प्राथमिक स्कूल संगराव , नागपुर पंचायत में मुखियाजी के दलान पर, तियरा पंचायत में बधेलवा ए. डब्लू. सी. 82 , अकबरपुर पंचायत में अहियापुर जिला परिषद के दलान पर , खरहना पंचायत में प्राथमिक स्कूल गंगापुर , समहुता पंचायत में चकिया ए. डब्लू. सी. 140 , कैथरकला पंचायत में कैथरकला जीत नारायण दिलार के दलान पर, हरपुर पंचायत में पिपराढ जयप्रकाश डीलर के दलान पर , धनसोई पंचायत में अमरपुर विश्वनाथ प्रसाद के दलान पर एवं सिकठी पंचायत में रेनू देवी डीलर के दलान पर वैक्सीनेशन होगा.
डुमराँव प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर लाखनडिहरा पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमठुआ , नगर परिषद में बुनियाद केन्द्र डुमराँव , नगर परिषद में नगर भवन , नगर परिषद में अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव , नगर परिषद में महावीर चबुतरा डुमराँव , कोरान सराय में कोरान सराय , पुराना भोजपुर में पुराना भोजपुर , नया भोजपुर में नया भोजपुर , नंदन में नंदन , अरियाँव में अरियाँव , कसिया में कसिया , नुआव में नुआव , नगर परिषद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , चिलहरी में एम. पी. चिलहरी, लाखनडिहरा में एम. पी. लाखनडिहरा , अटाव में ए. पी. अटाव , मुगाव में शिव मंदिर मुगाव , सोवा में पंचायत भवन सोवा , मठिला में एच.एस.सी. मठिला , कनझरूआ में सरकार भवन कनझरूआ एवं छतनवार में पंचायत भवन छतनवार बने हैं.
सिमरी प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर सिमरी पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुराना भवन , पादरी पंचायत में जैविक कार्यालय पादरी , पैगम्बरपुर पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़का सिंहनपुरा , राजापुर पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर , केशवपुर पंचायत में एच. एस.सी. केशवपुर , एकौना पंचायत में एच. एस. सी. एकौना , राजपुर कला पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़का राजपुर, ढकाईच पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढकाईच , चकनी पंचायत में एच. एस.सी.काजीपुर, खरहाटांकड़ पंचायत में एच.एस.सी. खरहाटाढ, मझवारी पंचायत में पंचायत भवन मझवारी , दुल्लहपुर पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुल्लहपुर , गायधाट पंचायत में एच. एस. सी. छोटका सिंहनपुरा , गंगौली पंचायत में एच. एस. सी. गंगौली, कठार पंचायत में एच. एस.सी. कठार, बलिहर पंचायत में एच. एस.सी.नगपुरा , सहियार पंचायत में एच.एस.सी. सहियार , राजपुर परसनाफा पंचायत में मध्य विद्यालय छोटका राजपुर , डुमरी पंचायत में एच.एस.सी. डुमरी एवं नियाजीपुर पंचायत में एच. एस. सी., नियाजीपुर शामिल हैं.
चक्की प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर के नाम इस प्रकार से हैं- भरियार पंचायत में एच.एस.सी. भरियार , जवही दियर पंचायत में एच.एस.सी. जवही दियर, अरक पंचायत में एच.एस.सी. अरक , चक्की पंचायत में कस्तुरबा आवासीय चक्की एवं चक्की ए.डब्लू.सी. 5 एवं चंदा परसिया ए.डब्लू.सी.38, बीन टोला ए.डब्लू.सी. 23 एवं बिन टोला ए.डब्लू.सी. 24 शामिल है.
ब्रह्मपुर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर के नाम इस प्रकार से हैं- रधुनाथपुर पंचायत में मध्य विद्यालय रधुनाथपुर पंच मंदिर के पास , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रधुनाथपुर में मध्य विद्यालय रधुनाथपुर पंच मंदिर के पास , ब्रह्मपुर पंचायत में मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर थाना के 3/4 : प्रखण्ड में जीविका कार्यालय ब्रह्मपुर , भदवर पंचायत में ए.डब्लू.सी. बाराडीह पंचायत में एच.एस. सी. बाडा, बगेन पंचायत में मध्य विद्यालय बगेन, एकरासी पंचायत में ए.डब्लू. सी. चौधरी टोला एकरासी, पोखरहा पंचायत में मध्य विद्यालय पोखरहा, कैथी पंचायत में मध्य विद्यालय कैथी, कांट पंचायत में आजाद चौतरा सामुदायिक भवन कांट, निमेज पंचायत में मध्य विद्यालय निमेज, गहौना पंचायत में मध्य विद्यालय देवकुली, बैरिया पंचायत में मध्य विद्यालय सपाही, गायघाट पंचायत में ए.डब्लू.सी. भूमिहारी टोला गायधाट , योगिया पंचायत में मध्य विद्यालय ओझवलिया , हरनाथपुर पंचायत में मध्य विद्यालय दलुपुर , महुआर पंचायत में पी.एस. डोम टोला महुआर, दक्षिण नैनीजोर पंचायत में मध्य विद्यालय छोटकी नैनीजोर एवं उतरी नैनीजोर पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडकी नैनीजोर , मध्य विद्यालय गजाधर डेरा , ए.डब्लू.सी. पचभइया टोला शामिल है.
नावानगर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर के नाम इस प्रकार से हैं- भटौली पंचायत में कुकुरभुका , बेलहरी पंचायत में बेलहरी, भदार पंचायत में भादार, अतिमी पंचायत में बी.आर.सी. नावानगर , मध्य विद्यायल नावानगर , गिरीधर बराव पंचायत में गिरीधर बरांव , सिकरौल पंचायत में सिकरौल , बेलाव पंचायत में बेलाव , कडसर पंचायत में कडसर , आथर पंचाय में आथर एवं सोनवर्षा पंचायत में सोनवर्षा शामिल हैं.
चौगाईं प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर के नाम इस प्रकार से हैं- चौगाई पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौगाई , चौगाई ए.डब्लू. सी.6 , नचाप पंचायत में नचाप ए.डब्लू. सी. इ. 29 , बेलहरी ए. डब्लू.सी.30, मसर्हिया पंचायत में मसर्हिया ए.डब्लू.सी. 24 , मुरार पंचायत में मुरार ए. डब्लू. सी 0 15,16 एवं खेवली पंचायत में खेवली ए.डब्लू.सी. 39,40 शामिल है ।
केसठ प्रखण्ड में वैक्सीनेशन सेंटर के नाम इस प्रकार से हैं- रामपुर पंचायत में पंचायत भवन रामपुर , कुलमानपुर गौरी शंकर के घर के पास , कतिकनार पंचायत में कतिकनार जट बाबा के घर के पास एवं केसठ पंचायत में माँ भवानी मंदिर केसठ शामिल हैं.
0 Comments