व्यक्ति के घर पर लगे डीटीएच छतरी पर वज्रपात होने से घर में लगा बिजली का बल्ब धमाके की आवाज के साथ टूट गया. जिससे पूरे कांच के टुकड़े बगल में ही खड़ी बैजू यादव की पत्नी को जा चुभे.
- बारिश के बीच हो रहे हैं वज्रपात से हुआ हादसा
- डुमरांव पॉवर ग्रिड के ट्रांसफार्मर पर भी गिरा ठनका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बैजू यादव नामक एक व्यक्ति के घर पर लगे डीटीएच छतरी पर वज्रपात होने से घर में लगा बिजली का बल्ब धमाके की आवाज के साथ टूट गया. जिससे पूरे कांच के टुकड़े बगल में ही खड़ी बैजू यादव की पत्नी को जा चुभे. हालांकि, उन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन, घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
बताया जा रहा है कि, रविवार की दोपहर हो रही बारिश के बीच लगातार हो रहे वज्रपात के बीच डुमरांव के पॉवर ग्रिड में लगाए गए ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरा जिससे अनुमंडल क्षेत्र में दोपहर तकरीबन 1:30 बजे से देर शाम तक बिजली गायब रही.
वज्रपात से बचने के लिए इन नियमों का करें पालन:
- यदि आप खुले में हो तो शीघ्रातिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें.
- सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें.
- समूह में न खड़े हो, बल्कि अलग-अलग खड़े रहे.
- यदि आप जंगल में हो तो बौने एवं घने पेड़ों के शरण में चले जायें.
- धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर दें.
- आसमानी बिजली के झटके से घायल होने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
- स्थानीय रेडियों व अन्य संचार साधनों से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें.
- यदि आप खेत खलिहान में काम कर रहे हों और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पायें हो तो:
जहां हैं वहीं रहे, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों की घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन से न सटने दें.
- जमीन पर कदापि न लेटें.
0 Comments