पुलिसकर्मियों पर हमला, छह घायल, पानी में कूदकर बचाई जान ..

इन लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजपुर में भर्ती कराया गया मामले में 19 नामजद एवं साथ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. घटना के बाद बुधवार की सुबह पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान गांव में पहुंचे जहां से प्रेमा देवी, तपेश्वरी देवी, कमलबास कोइरी भी को गिरफ्तार कर किया गया.







- मामले में 19 नामजद तथा 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी 
- दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पुलिस ने कर लिया गांव से गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में देर रात कई मामलों के आरोपी गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव के बाद पुलिसकर्मियों ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी सहित छह लोग घायल हो गए, जिन्हें राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मामले में नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.



घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में मंगलवार की देर रात कई मामलों के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गई थी. जैसे ही पुलिस ने अनूप को अपनी गाड़ी में बैठाया और लेकर चलने का प्रयास किया, बस्ती के लोगों ने लाठी-डंडे से गाड़ी पर प्रहार कर दिया. जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी कर दिया. जिससे पुलिस वाहन के शीशे टूट गए. वहीं, दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागते हुए पानी में कूद कर अपनी जान बचाई. इस हमले में बीच-बचाव कर रहे थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी, एसआई संजय विकास त्रिपाठी, एएसआई महेश प्रसाद, कॉन्स्टेबल जितेंद्र प्रसाद, प्रमोद पासवान, शिव गोविंद पासवान, सहित 6 लोग घायल हो गए. 

इन लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजपुर में भर्ती कराया गया मामले में 19 नामजद एवं साथ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. घटना के बाद बुधवार की सुबह पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान गांव में पहुंचे जहां से प्रेमा देवी, तपेश्वरी देवी, कमलबास कोइरी भी को गिरफ्तार कर किया गया, जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. घटना के बाद थाने में पहुंचे एसडीपीओ गोरख राम व सदर इंस्पेक्टर अवधेश प्रसाद ने मामले की जांच की तथा मातहतों को विशेष निर्देश दिए.








Post a Comment

0 Comments