पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ रोटरी करेगा नए सत्र की शुरुआत ..

सत्र के प्रथम दिन 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के मौके पर शहर के चिकित्सकों को पौधा देकर सत्र की शुरुआत की जाएगी. इसके पश्चात 9 जुलाई को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में 50 पौधे लगाए जाएंगे. तत्पश्चात, 13 जुलाई को स्टेशन रोड स्थित गौशाला में पौधरोपण किया जाएगा.
बैठक के दौरान सदस्य को पौधा प्रदान करते नए अध्यक्ष सौरभ तिवारी (दाएं)




- चिकित्सकों के बीच अध्यक्ष के द्वारा बांटे जाएंगे पौधे
- वर्तमान सत्र की अंतिम बैठक में पूरे वर्ष में किए गए कार्यों पर हुई चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रोटरी बक्सर के वर्तमान सत्र की अंतिम बैठक स्थानीय कुशवाहा मैरिज हॉल में संध्या 7 बजे रोटरी अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. दरअसल, रोटरी का वर्ष 1 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई को समाप्त होता है. ऐसे में आज की बैठक में सत्र 2020-21 के अध्यक्ष विनय सिंह एवं सचिव मीना सिंह ने पूरे वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. 





उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बैंक, लेंस प्रत्यारोपण जैसे कार्यक्रमों को इस वर्ष आयोजित किया गया था. आने वाले सत्र 2021-22 के अध्यक्ष सौरभ तिवारी और सचिव दीपक अग्रवाल ने पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया साथ ही कहा कि, सत्र के प्रथम दिन 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के मौके पर शहर के चिकित्सकों को पौधा देकर सत्र की शुरुआत की जाएगी. इसके पश्चात 9 जुलाई को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में 50 पौधे लगाए जाएंगे. तत्पश्चात, 13 जुलाई को स्टेशन रोड स्थित गौशाला में पौधरोपण किया जाएगा. इसी प्रकार पूरे वर्ष के कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई. 


बैठक में रोटरी के डॉ. सीएम सिंह, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप कुमार, डॉ.आर.के.सिंह, सत्येंद्र सिंह, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, शिवाधार तिवारी, एस. एम. साहिल, संजय सर्राफ, सुमित मानसिंहका, प्रभुनाथ प्रसाद, रवि निर्मल, मनीष पांडेय, राजकुमार सिंह, नरेश पोद्दार, इफ्तेखार अहमद, मनोज वर्मा, अखौरी पंकज सिन्हा, आशुतोष अस्थाना, रोशन श्रीवास्तव, राकेश सिंह, डॉ पी.के. पांडेय, सुरेश भौतिका, रामाशंकर सिंह, सुनीता सिंह, रोहतास गोयल, राजेश केशरी तथा रोट्रेक्ट से वेद प्रकाश, सागर वर्मा, किशन शर्मा, अनूप कुमार, विवेक चौधरी, आशीष साहनी सुजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments