अपने आवेदन में लिखा है कि, 2017 में उनकी शादी संजीव चौधरी के साथ शादी हुई थी, उसी वक्त से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच पति द्वारा 5 जून को उनके द्वारा दूसरी शादी कर ली गयी. जानकारी होने पर जब मैं ससुराल पहुंची तो नामजद लोगों के द्वारा मारपीट की गयी.
- पति समेत 6 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
- वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र का है मामला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बासुदेवा ओपी के स्थानीय गांव में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पहली पत्नी रूपा देवी द्वारा पति-संजीव चौधरी, दूसरी पत्नी शारदा देवी समेत 6 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस पति समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
रूपा ने अपने आवेदन में लिखा है कि, 2017 में उनकी शादी संजीव चौधरी के साथ शादी हुई थी, उसी वक्त से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच पति द्वारा 5 जून को उनके द्वारा दूसरी शादी कर ली गयी. जानकारी होने पर जब मैं ससुराल पहुंची तो नामजद लोगों के द्वारा मारपीट की गयी. मामले की पुष्टि करते हुए बासुदेवा ओपी के प्रभारी बचु नारायण सिंह ने बताया कि, रूपा देवी द्वारा 6 लोगो पर नामजद प्राथमिकी करायी गयी है. मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
0 Comments