इस घटना के बाद वहां खड़े लोगों में व्यवस्था के विरुद्ध आक्रोश उमड़ पड़ा. उन्होंने कहा कि, निबंधन कार्यालय में सुविधाओं का घोर अभाव है. जो प्रतीक्षालय बनाया गया है उसमें गंदगी पसरी हुई है. वहां के पंखे बंद पड़े रहते हैं. साथ ही पीने के पानी के लिए लगाए गए वॉटर कूलर पर इतनी गंदगी है कि उसका पानी पी लेने के बाद आदमी को बीमार पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
पानी का छिड़काव कर गिरे हुए व्यक्ति को होश में लाने का प्रयास करते लोग |
- प्रतीक्षालय में पसरी है गंदगी, पीने के लिए मिलता है अशुद्ध पानी
- चारों ओर अव्यवस्थाएं, परेशान हैं आगंतुक, अधिकारियों को परवाह नहीं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रशासन के द्वारा जहां संक्रमण के मद्देनजर पूरे जिले भर में रोको-टोको अभियान समेत कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं, जिला मुख्यालय में अवस्थित निबंधन कार्यालय में जो अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं उसका खामियाजा निबंधन कार्यालय में पहुंचे चुलबुल लाल नामक एक व्यक्ति को उस वक्त झेलना पड़ा जब गर्मी के मारे वह बेहोश होकर गिर पड़े. निबंधन कार्यालय के परिसर में व्याप्त जलजमाव में गिर जाने के कारण उनके कपड़े भी गंदे हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें किसी तरह उठाया गया तथा मुंह पर पानी छिड़ककर किसी प्रकार उन्हें होश में लाया गया.
संजय तिवारी |
इस घटना के बाद वहां खड़े लोगों में व्यवस्था के विरुद्ध आक्रोश उमड़ पड़ा. उन्होंने कहा कि, निबंधन कार्यालय में सुविधाओं का घोर अभाव है. जो प्रतीक्षालय बनाया गया है उसमें गंदगी पसरी हुई है. वहां के पंखे बंद पड़े रहते हैं. साथ ही पीने के पानी के लिए लगाए गए वॉटर कूलर पर इतनी गंदगी है कि उसका पानी पी लेने के बाद आदमी को बीमार पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
अजय पांडेय |
इसके अतिरिक्त यहां पार्किंग आदि की व्यवस्था ना होने के कारण वाहनों से पहुंचने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. साथ ही यहां लगाया गया जनरेटर अंदर बैठे कार्यालय कर्मियों तथा अधिकारी को पंखा और एसी में बैठने का सुख देता है वहीं, आश्चर्यजनक रूप से प्रतिक्षालय का पंखा नहीं चलता.इसके अतिरिक्त जेनरेटर से होने वाले शोर के कारण चिलचिलाती गर्मी में परेशान लोग और भी परेशान हो जाते हैं.
नयन देवी |
निबंधन कार्यालय में किसी कार्यवश पहुंचे पांडेयपट्टी के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संजय तिवारी ने बताया कि, निबंधन कार्यालय में अधिकारी कमरों में एसी में बैठे रहते हैं वहीं, बाहर खड़ी जनता को कितना कष्ट होता है इससे किसी को वास्ता नहीं है. अजय पांडेय ने भी कुछ इसी तरह की बात कही.
कुंदन कुमार पंडित |
निबंधन कराने के लिए बड़कागांव से पहुंचे कुंदन कुमार पंडित तथा नयन देवी बताते हैं कि, वह प्रतीक्षालय में पिछले 4 घंटे से बैठे हैं लेकिन, यहां न तो पंखा चल रहा है और ना ही बैठने की कोई व्यवस्था है. साफ-सफाई नहीं होने के कारण निकलने वाली दुर्गंध से वह काफी परेशानी हो रही है. पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है.
सुनील कुमार यादव |
अजय पांडेय बताते हैं कि बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए पहल होनी चाहिए. कम से कम जो शेड बाहर लगाया गया है उसमें पंखा आदि की व्यवस्था हो. निबंधन कार्यालय में पहुंचे हामिद रजा खान ने बताया कि व्यवस्थाओं को सुधारने की पहल तो होनी ही चाहिए. प्रतीक्षालय में गंदगी तथा जनरेटर के शोर से जनता को बहुत परेशानी होती. कठार खुर्द के निवासी सुनील कुमार यादव ने भी पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को जमकर कोसा.
कहते हैं अधिकारी:
सफाई नियमित रूप से होती रहती हैं. प्रतीक्षालय में कुर्सी इसलिए नहीं है कि, वहां से कुर्सी हटा कर कहीं और लगाया गया है. प्रतीक्षालय में पंखा नहीं चल रहा है तो उस पर भी ध्यान दिया जाएगा. जल्द ही नए भवन के बनने के बाद व्यवस्थाओं को और भी दुरुस्त किया जाएगा.
अजय कुमार
अवर निबंधन पदाधिकारी
वीडियो:
0 Comments