कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजे गए ग्रामीण चिकित्सक ..

सरकार से मांग करते हुए कहा कि, सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का प्रथम सूचक एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में यथाशीघ्र योगदान लिया जाए. साथ ही दूसरे बैच के सभी चिकित्सकों को यथाशीघ्र प्रशिक्षण दिलवाने की तिथि घोषित की जाए.

 




- ग्रामीण चिकित्सकों का प्रथम सूचक एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में योगदान कराने की मांग
- इटाढ़ी के निजी अस्पताल में आयोजित था कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के इटाढ़ी स्थित सिद्धीक्षा अस्पताल में अनमोल कदम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार चौबे के द्वारा बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के चिकित्सकों के द्वारा कोरोना काल में जोखिम पूर्ण सेवा देने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ मिथिलेश चौबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. 




कार्यक्रम के दौरान डॉ. चौबे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का प्रथम सूचक एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में यथाशीघ्र योगदान लिया जाए. साथ ही दूसरे बैच के सभी चिकित्सकों को यथाशीघ्र प्रशिक्षण दिलवाने की तिथि घोषित की जाए.

मौके पर बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह, कार्यक्रम के आयोजक तथा सिद्धीक्षा अस्पताल के निदेशक डॉ. आलोक उपाध्याय के साथ-साथ सम्मान समारोह के संचालक के रूप में जिला चेयरमैन डॉ. भृगुनाथ यादव एवं डॉ. विजय कुमार मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश राम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पवन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार पंडित, जिला महासचिव डॉ. संतोष भगत, जिला सचिव रवि शर्मा, जिला प्रवक्ता हरे राम राय समेत कई लोग मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments