गौ-आरती व पौधरोपण कर एसडीएम ने दिलाया संस्कृति रक्षा का संकल्प ..

उन्होंने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए रोटरी के द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वह सराहनीय है. हमारे पूर्वज पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी सजग थे. इसके साथ-साथ हमारी संस्कृति में गायों को मां का स्थान मिला है. ऐसे में गौ रक्षक तथा पर्यावरण संवर्धन के लिए सभी को संकल्पित होना चाहिए. 




- जिला मुख्यालय स्थित आदर्श गौशाला में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- रोटरी के द्वारा लगातार चलाई जा रही है पर्यावरण संरक्षण की मुहीम


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रोटरी के “वृक्षारोपण” कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित आदर्श गोशाला के प्रांगण में गांव तथा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ गायों की आरती कर गुड़ खिलाने के उपरांत पौधरोपण का आयोजन किया गया. मौके पर  आदर्श गोशाला के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी माननीय कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अपने हाथों गौ-आरती की ततपश्चात पौधरोपण किया. 

उन्होंने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए रोटरी के द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वह सराहनीय है. हमारे पूर्वज पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी सजग थे. इसके साथ-साथ हमारी संस्कृति में गायों को मां का स्थान मिला है. ऐसे में गौ रक्षक तथा पर्यावरण संवर्धन के लिए सभी को संकल्पित होना चाहिए. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि, वह पूरे जीवन काल में कम से कम अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर एक एक पौधे अवश्य लगाएं और उन्हें संरक्षित करें.


मौके पर रोटरी अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एवं श्री आदर्श गोशाला के सचिव अनिल मानसिंहका, असिस्टेंट गवर्नर संजय सर्राफ़, रोहतास गोयल, विनय कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, एस.एम. साहिल, सुमित मानसिंहका, कृष्णा नन्द सिंह, अनुराग पान्डेय, नरेश पोद्दार, राजू राय, प्रभु नाथ प्रसाद, चंदन गुप्ता रोट्रैक्ट के सचिव किशन शर्मा, श्री आदर्श गोशाला के पदाधिकारी पंकज मानसिंहका तथा रेडक्रास सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी की उपस्थिति रही.










Post a Comment

0 Comments