सिमरी में भारी मात्रा में शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार ..

बताया कि, शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और सफलता में भी मिल रही है अभियान निरंतर चलाया जाता रहेगा.उन्होंने बताया कि हर हाल में शराबबंदी कानून का अनुपालन कराया जाएगा. अवैध शराब के कारोबारी किसी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे.

 




- अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में मिली सफलता
- अंग्रेजी तथा महुआ शराब की बरामद की गई खेप

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी के काजीपुर में 130 बोतल तथा गैलन में भरे 20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब कारोबारी शिवजी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आ जा रहा है कि वह पूर्व में शराब का कारोबार में संलिप्त रहा है. सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि शनिवार की रात की गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उधर, सिमरी थाने की पुलिस ने रामोपट्टी गांव से मो. यूसुफ नामक एक शराब कारोबारी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही बलिहार गांव के पासवान टोली में रविवार को थाने की पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में शराब कारोबारियों के घर पर छापेमारी करते हुए 1 हज़ार लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की वहीं, एक कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया. मौके से कारोबारी मनोज कुमार गोंड़ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और सफलता में भी मिल रही है अभियान निरंतर चलाया जाता रहेगा.उन्होंने बताया कि हर हाल में शराबबंदी कानून का अनुपालन कराया जाएगा. अवैध शराब के कारोबारी किसी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे.








Post a Comment

0 Comments