कोरान सराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रानी बाग मोहल्ले में छापेमारी कर 6.2 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त हुई है.
- कोरानसराय थाना क्षेत्र के रानी बाग मोहल्ले से 6.2 ग्राम हेरोइन के साथ हुआ गिरफ्तार
- प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रानी बाग मोहल्ले में छापेमारी कर 6.2 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त हुई है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के रानी बाग मोहल्ले के रहने वाले लल्लू यादव, पिता- काली यादव को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6.2 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे पुलिस के द्वारा थाना लाने के पश्चात पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
0 Comments