अब एमपी उच्च विद्यालय में मिलेगा यूपीएससी की तैयारी का मटेरियल: डीएम

सभी पुस्तकें व्यक्तिगत दान, ऑनलाइन दान एवं अन्य माध्यम से प्राप्त की गयी हैं. इस अवसर पर डीएम ने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति यथासंभव पुस्तकों का दान करें जिससे पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढे़ तथा अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सके.
फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन करते डीएम तथा डीडीसी

 





- अभियान विश्वामित्र के तहत एमपी उच्च विद्यालय में खुला पुस्तकालय
- पंचायतों में भी जल्द ही खोले जाएंगे पुस्तकालय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय एम.पी. हाई स्कूल में सोमवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा अभियान विश्वामित्र के तहत पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. सर्वप्रथम डीएम के द्वारा फीता एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. 


मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया इस पुस्तकालय के द्वारा सभी विद्यार्थी आई आई टी, यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर भी नये पुस्तकालयों की स्थापना भी जल्द ही की जायेगी. सभी पुस्तकें व्यक्तिगत दान, ऑनलाइन दान एवं अन्य माध्यम से प्राप्त की गयी हैं. इस अवसर पर डीएम ने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति यथासंभव पुस्तकों का दान करें जिससे पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढे़ तथा अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सके.


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, डी.आर.डी.ए. निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, स्थापना उप समाहर्ता, ए.पी.हाई स्कूल के प्राधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments