मेडिकल, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए खुला ऑनलाइन लर्निंग प्वाइंट ..

बताया कि उनके यहां मेडिकल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं. ऐसे में जो भी इच्छुक विद्यार्थी हो वह स्थानीय कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं. 

 





- नगर में खुली प्रोग्रेस पॉइंट एकेडमिक ऑर्गेनाइजेशन की शाखा
- मेडिकल, इंजीनियरिंग व एकेडमिक छात्रों को होगी सहूलियत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय स्टेशन रोड में पुराने इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के समीप ऑनलाइन मेडिकल मैनेजमेंट इंजीनियरिंग तथा पारा मेडिकल कोर्स कराने वाली संस्था प्रोग्रेस पॉइंट एजुकेशन ऑर्गेनाइजेशन जिला शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, युवा भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, शिक्षाविद सुमंत लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर संस्था की शाखा का उद्घाटन किया, तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में कोरोना वायरस ने यह दिखा दिया है कि शिक्षा का महत्व किस प्रकार बढ़ रहा है. ऐसे में इस संस्था का खुलना कहीं ना कहीं विद्यर्थियों के लिए लाभप्रद होगा.






संस्था के शैलेंद्र श्रीवास्तव उर्फ दीपू लाल ने बताया कि उनके यहां मेडिकल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं. ऐसे में जो भी इच्छुक विद्यार्थी हो वह स्थानीय कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं. उद्घाटन समारोह में नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य मौजूद रहे, जिनमें नन्हे लाल, जय तिवारी, डब्बू गुप्ता, टप्पू राय, हीरामन राम प्रमुख रहे. इसके साथ ही विमल कुमार, राकेश राही, संदीप ठाकुर समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष श्रीवास्तव ने किया वहीं, मंच संचालन संदीप ठाकुर ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के निदेशक के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया.






Post a Comment

0 Comments